नवरात्रि एवं जवांरा पर्व में ग्राम साहू समाज द्धारा ग्राम के बुजुर्गो का सम्मान किया गया। इसमे ग्राम के वरिष्ठजन हेमचंद साहू, गोविंद साहू बैगा, मंथीर मंडावी, लतेल साहू, श्रीमती भागबती साहू, श्रीमती सोहद्रा साहू, श्रीमती कौशिल्या साहू, श्रीमती श्यामबाई साहू, श्रीमती चम्पाबाई साहू, श्रीमती सावित्री मंडावी मोतीलाल साहू, बी आर सोनकलिहारी एवं लक्ष्मण साहू का तिलक बंदन कर शाल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि ग्राम साहू समाज अध्यक्ष दुर्गाराम साहू , ग्राम पंचायत चमारराय टोलागांव सरपंच श्रीमती ज्योति मोहित साहू, डाॅ धनराज साहू, संतोष साहू, कचरू साहू, मिलनराम साहू ने सम्मान समारोह का शुभारंभ माॅं कर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किषोर साहू ने अपने पैतृक ग्राम में अपनी पुरानी यादो को साझा करते हुये ग्राम के सभी बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने एवं महिलाओं से परिवार के साथ ही साथ समाज में अपनी प्रमुख भूमिका निभाने से समाज की दशा एवं दिशा बदलने की बात कही।
जोत जंवार पर्व में ग्राम में विराट देवी जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम पुरूस्कार 5100/- मनमोहन साहू आयकर अधिवक्ता द्धारा षिवषक्ति सेवा मानस भजन मंडली भोथीपारखुर्द पुराना, द्धितीय पुरूस्कार 3100/- शिव बोरवेल्स एवं पम्प नंदई द्धारा श्री शिवधाम सेवा भजन महिला मंडली बांसपाईपारा एवं तृतीय पुरूस्कार 2100/- शिव सेनेटरी नंदई चैक द्धारा जय हरिओम मानस एवं जस परिवार महिला चिरचारी आतरगांव एवं इसी प्रकार विशेष पुरूस्कार रचना में जय महाशक्ति भानेश्वरी सेवा एवं फाग मंडली करमतरा, गायन में जय माॅ संगेश्वरी जस परिवार मरेठा नवागांव, वादन में श्रद्धा के फूल जस परिवार हल्दी, वेषभूशा में जय माॅ चांदी पाठ साॅंई सेवा ग्वाल जस परिवार चांदो एवं अनुशासन में जय माॅ शारदा भजन एवं फाग मंडली बिल्हरी डोंगरगढ़ को आयोजक परिवार द्धारा प्रत्येक को 250/-. नगद पुरूस्कार दिया गया।
सम्मान समारोह में नवरात्र एव जंवारा पर्व में ग्राम में सहयोग एवं समर्पण के लिये रामू साहू जय माॅ शारदा सेवा भजन मंडली, देवेन्द्र साहू जय अम्बे सेवा भजन मंडली, दुर्गाराम साहू अध्यक्ष ग्राम साहू समाज, ताऊराम साहू, गौरीशंकर साहू सहसचिव जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ, गोपी साहू खूशबू सांउड सर्विस, परमजीत साहू उद्घघोषक, डिलेश्वर साहू रामेश्वर साहू, बल्ला साहू, मदन साहू, फूलचंद साहू, श्रीमती पूनम साहू को प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हीरालाल साहू, गन्नू साहू, बालाराम साहू, गोवर्धन यादव, गुलाब साहूू, धन्नूराम साहू, तुकाराम साहू, कैलाश साहू, अशोक रामटेके, कन्हैया निषाद चन्द्रहास निषाद, संदीप रामटेके, उमेश साहू, संतोष साहू, गैंदलाल साहू, चन्द्रकुमार साहू, श्रीमती यशोदा बाई, श्रीमती उलसिया साहू, बंसता साहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रधान पाठक महेश्वर साहू एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता जयप्रकाश साहू ने किया।