दशहरा के पावन पर्व पर सुमति दुर्गा उत्सव समिति भव्य रिकान्डिंग डांस प्रतियोगिता रखा गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्षता रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया विशेष अतिथि श्रीमती दुलेश्वरी चंद्रवंशी जनपद पंचायत सदस्य धन्ना यादव वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मवीर चंद्रवंशी समाजसेवी विजेंद्र वैष्णव ग्राम पटेल तेलिनबाधा प्रभु राम यादव हरिराम कँवर ध्रुव कँवर राजकुमार यादव झाड़ू राम कँवर कृष्णा साहू रामानंद चंद्रवंशी किशन मनगिरी हरिराम निषाद की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,,उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण वैष्णव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विजयादशमी के पावन पर्व में असत्य पर सत्य की जीत को अधर्म पर धर्म का विजय को चरितार्थ करने के लिए हमे भगवान श्रीरामचंद्र जी के आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने की आवश्यकता है साथ ही गांव के विकास एव निर्माण कार्य मांग ग्रामवासियों द्वारा रखा गया जिसमें शीतला मंदिर प्रांगण चेकर टाईल्स लगाने बात कही गई इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर के इस रिकन्डिंग डांस से वनांचल क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा अवसर इस मंच के माध्यम से मिलता है जिससे बच्चे आगे चलकर एक अच्छा कलाकार बन सके कार्यकम को धर्मवीर चंद्रवंशी धन्नालाल यादव ने सम्बोधित किया साथ ही आयोजन के अध्यक्ष डोमेश यादव रूपेंद्र भंडारी धनंजय गंधर्व विमल दूधनाग प्रदीप कँवर भागवत यादव मंगल दास साहू हेमराज कँवर सुन्दर यादव रामसिंग चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे