Home छत्तीसगढ़ संरोज निषाद आत्महत्या कांड- आखिरकार साल्हेवारा के आरोपी साबीर मोहम्मद और आसमीर...

संरोज निषाद आत्महत्या कांड- आखिरकार साल्हेवारा के आरोपी साबीर मोहम्मद और आसमीर खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

38
0

“मामले मे आरोपी को सायबर सेल व राजनांदगांव पुलिस द्वारा पता तलाश करने मे मिली कामयाबी”


खैरागढ : एक के अस्सी के अवैध गोरखधंधे के चलते,परेशान होकर ककर ली अपनी इहलीला समाप्त। शासन प्रशासन के आंखो के सामने, उनके नाक के निचे हो रहा ऐ सब गोरखधंधा। कबतक ऐसे जवान लोग फांसी पर लडकते रहेंगे।

एक माह पहले ग्राम भांजीडोंगरी निवासी संरोज निषाद ने अपने दुकान पर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।उसके बाद उसके पिता ने साल्हेवारा थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्रवन कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेपी बढ़ाई ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई डॉ अनुराग झा के मार्गदर्शन में थाना साल्हेवारा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी विष्णु निषाद पिता रामसिंग निषाद उम्र 51 साल साकिन ग्राम भांजीडोंगरी थाना साल्हेवारा मे 18 सितंबर को प्रातः 9 बजे थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र सरोज निषाद दिनांक 17 सितंबर की रात 8 बजे लगभग गांव मे ही अपने घर के पास दुकान मे सोने गया था और 18 सितंबर को प्रातः 8 बजे उसकी लड़की रमोतिन बाई दुकान मे जाकर देखी कि उसका भाई सरोज निषाद दुकान मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।ऐ जानकारी होने पर सुचक की रिपोर्ट पर थाना साल्हेवारा मे मर्ग क्रमांक 12/21 धारा 174 जाफौ कायम कर शव पंचनामा जांच कार्यवाही मे लिया गया।

मृतक संतोष निषाद का शव पीएम कराया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों का कथन गवाहो के कथन एवं सुसाइड नोट पर से आरोपीगण के विरुद्ध धारा सादर का अपराध घटित पाए जाने से अपराध क्रमांक 35/21 धारा 306, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।मामले मे आरोपी सोनू खान , आमसीर खान घटना दिनांक से फरार था । जिसका पता तलाश किया जाकर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराकर आरोपी साबीर मोहम्मद उर्फ सोनू पिता मीर मोहम्मद उम्र 25 साल , आसमीर खान उर्फ छोटू पिता मीर मोहम्मद उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 15 साल्हेवारा थाना साल्हेवारा को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here