छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवकों के लिए एक सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहा है। 21 अक्टूबर यानी गुरुवार को आयोजित इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी जहां फायर सेफ्टी सुपरवाइजर के पदों पर योग्य आवेदक को चुनेगी। वहीं SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से लाइफ मित्र का चयन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में 105 पदों के लिए भर्तियां होंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में कंपोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा। इस कैंप में SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लाइफ मित्र के 100 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लेगी। वहीं डीपी देवांगन एंड कंपनी 3 पदों पर फायर सेफ्टी सुपरवाइजर और ओरिजन दो पदों पर कारपेंटर पद के लिए इंटरव्यू के जरिए चयन करेगी।
18 साल से अधिक उम्र के 12वीं पास हो सकते हैं शामिल
- SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में भर्ती के लिए 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 12वीं और कॉमर्स विषय में ग्रेजुएट आवेदक शामिल हो सकते हैं।
- डीपी देवांगन एंड कंपनी में भर्ती के लिए 12वीं पास और 20 साल से अधिक आयु वर्ग के आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
- ओरीजिन कंपनी में भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास, 20 साल से अधिक उम्र के आवेदक इंटरव्यू दे सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स को लाना होगा साथ
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए आवेदक अपने साथ सभी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नियत तिथि और समय में उपस्थित हो सकते हैं।
कोविड नियमों का पालन करना जरूरी
कोरोना के तीसरे चरण के संक्रमण को देखते हुए प्लेसमेंट कैंप में कोविड नियमों का पालन सख्ती के साथ किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ मास्क और सैनिटाइजर लेकर पहुंचें। जिन अभ्यर्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली या दोनों डोज लग गई हों वह अपना कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी साथ लेकर जाए।