सुबह फजर की नमाज के बाद कुरानखानी की गई,तत्पश्चात सुबह 10 बजे परंपरानुसार मस्जिद चौक से हॉस्पिटल चौक, विश्वविद्यालय मार्ग, अम्बेडकर चौक, नया बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, तुरकारी पारा, इतवारी बाजार, बक्शी मार्ग, गोलबाजार होते हुये,जश्ने जुलूस पुनः मस्जिद चौक पंहुचा।जहां जामा मस्जि़द के ईमाम कारी मोईनुद्दीन साहब ने परचम कुसाई की रस्म (झण्डा रोहन) अदा की और फातिहा पढ़ी गयी,वही मुस्लिम भाईयों को हर बुरे कामों से दूर रहकर पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के बताये मानवता की राह पर चलने की नसीहत दी साथ ही पूरे वतन की खुशहाली के लिये दुआ मांगी गई।ज्ञात हो कि जब दुनिया में बुराईयों का अत्याधिक बोल-बाला था और लोगों के साथ भेदभाव की प्रवृत्ति बढ़ते जा रही थी। वहीं लड़कियों को अभिशाप समझकर मार दिया जाता था। ऐसे बुरे दौर में अल्लाह ने अपने प्यारे रसूल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को दुनिया में अमन चैन कायम करने के लिये भेजा, पैगम्बर साहब के जन्मदिन की याद में निकले जुलूस में जमात के द्वारा दिन भर विभिन्न आयोजन किया गया। जुलूस में नागपुर से आये गायकों ने मजहबी नात और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे खूब सराहा गया वही पुरे आयोजन में नौनीहालो से लेकर बड़े बुजुर्गों में खासा उत्साह नज़र आया। पुरे आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाफ़िज़ सिकंदर रज़ा, हाफिज मोहिब्बुल हक, हाफिज शराफत हुसैन, हाफिज जियाउल हक, सदर अब्दुल रज्जाक खान, सचिव खलील कुरैशी, खजाँची हाजी रिजवान मेमन, नसीम कादरी, अरशद हुसैन, मो. याहिया नियाज़ी, जफ़र हुसैन खान, हाजी नासिर मेमन, हबीब अशरफी, कय्यूम कुरैशी, असीर कुरैशी, जमीर कुरैशी, मकसूद अहमद, हाजी तनवीर मेमन, हाजी ईमरान मेमन,हाजी मोहसिन अली, अय्यूब सोलंकी, अकतर मिर्जा,फारूख मेमन, जफर उल्लाह खान, याकूब खान,राजा सोलंकी, समीर कुरैशी, अख्तर मिर्ज़ा,जुनैद खान, अलताफ अली, इरफ़ान वारसी, इमरानुद्दीन अशरफी, शादिक मोतीवाला, जमील मेमन,तौकीर कुरैशी, सलीम सोलंकी, इरफ़ान मेमन, सोहैल अशरफी, गुलाम मुस्तफा,शादाब खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जमात के हजरात व पुलिस विभाग के एसडीओपी जीसी पति, नायब तहसीलदार श्री खूंटे, खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश साहू, गातापार जंगल थाना प्रभारी जितेन्द्र डहरिया, घुमका थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, प्रधान आरक्षक एल साहू, आरक्षक भास्कर सहित पुलिस विभाग के जवान मौजूद थे.
शाम को अस्पताल में फल वितरण व नवजात बच्चों को मेडिकल किट व कम्बल का वितरण किया गया
असर की नमाज़ के बाद मंगलवार की शाम तक़रीबन 5 बजे मुस्लिम जमात ने पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज़ो को फल व बिस्किट वितरण कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुये दुआ मांगी और अस्पताल में मौजूद 2 नवजात बच्चों को मेडिकल किट व कंबल का वितरण भी किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मुस्लिम जमात के सदर अब्दुल रज्जाक खान, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. रघुवीर, खलील कुरैशी, हाजी रिज़वान मेमन, समसुल होदा खान, याक़ूब खान व मो. याहिया नियाज़ी उपस्थित थे.