बांधाबाजार :—- समग्र सृष्टि समाज सेवी संस्था ग्राम दककोटोला तहसील अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में वनांचल के आदिवासी बाहुल्य ग्राम के 12 महिला सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 17 से 20 अक्टूबर 2021 तक महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली के गांव (एरंडी, कसारी),चंद्रपुर जिला के( सायगा टा)और गोंदिया जिला के ( जा म्भड़ी) गांव के महिला ग्राम सभा के कार्य का अध्ययन हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने गये है ।ज्ञात है कि संस्था द्वारा 2 अकटुबर के पूर्व अंचल के महिलाओं में जन जागृति लाने महिला मुखिया जन जागरण अभियान चलाया गया था ।
जिसके परिणाम स्वरूप 2 अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर तीन ग्राम निगनचुवा , दककोटोला एवं साल्हे में पूरे गांव की महिला ग्राम सभा का आयोजन स्वयं महिलाओं ने किया था ।संस्था के चयनित ग्राम निगनचुवा ,दकको टोला, साल्हे , कुसुमकसा , कुंडेराटोला, ठाकुर बांधा , मोहगांव , मरारटोला , खुर्सिटिकुल , मिरचे ,खड़खड़ी, ओटेबांधा के महिला मुखिया के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया था ।जिसमे सभी गांवों के मुखिया साथियो का भरपूर समर्थन व् सहयोग मिला ।
महिला प्रतिनिधि मंडल की नेतृत्व कर्ती श्रीमती सुनंदा मोहुरले से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र राज्य में स्वतन्त्र महिला ग्राम सभा का आयोजन राज्य शासन विगत अनेक वर्षों से आयोजन कर रही है । वहाँ की महिला देश के अन्य राज्यो के अपेक्षा हर क्षेत्र में अग्रणीय है । जिला गड़चिरोली की सृष्टि संस्था ने इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया है ।
उनके द्वारा किये गए कार्य को समझने एवं अध्ययन करने के दृष्टिकोण से एक्सपोज़र विजिट किया गया है । गडचिरोली जिला के ग्राम पंचायत कसारी की ग्राम पंचायत की महिला ग्राम सभा आयोजन की कानूनी प्रक्रिया, संधारित दस्तावेज एवं महिला विकास निधि के प्रावधान का अध्ययन किया गया । एरंडी गांव में महिला ग्राम सभा में महिलाओं की सहभागीता और महिलाओं के मुद्दे तथा ग्राम सभा में प्रस्तुतिकरण पद्धति प्रक्रिया को समझा गया । सायगाटा में भी महिलाओं की स्वतन्त्र ग्राम सभा की निधि का आहरण और उपयोग करने की प्रक्रिया व् उनके स्थानीय दस्तावेज संधारण की जानकारी प्राप्त किया गया ।
जाम्भड़ी गोंदिया जिला में महिला ग्राम सभा के निधि से महिलाओं के विकास में किये गए कार्य का अध्ययन किया गया । इस पूरी प्रक्रिया में सृष्टि संस्था के संयोजक केशव गुरनुले की अहम भूमिका थी । इस महिला ग्राम सभा के प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती सुनंदा मोहुर्ले ,वनिता बाई , रेखा बाई , सरिता बाई कोमरे ,कुमारी बाई , मीनाबाई, भगवती बाई साहू , लताबाई मण्डावी, बैजंती बाई , केकती बाई चंद्रवंशी, मीरा बाई , कांति बाई मण्डावी की सहभागिता थी ।