Home छत्तीसगढ़ जंगलपुर । दो स्कूटी आपस में टकराए

जंगलपुर । दो स्कूटी आपस में टकराए

34
0

जंगलपुर व कोटरासरार मार्ग के बीच में खतरनाक मोड़ पर दो स्कूटी सवार आपस में टकराए । करमतरा हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ नीलम सिंह स्कूल से छुट्टी होकर अपने स्कूटी प्लैसर सीजी 07 एजी 4412 में कोटरासरार की ओर से जा रही थी तभी अर्जुनी निवासी गणेश सोनकर उम्र 30 वर्ष अपने दोस्त के साथ स्कूटी एक्टीवा सीजी 08 एके 1164 में जंगलपुर की ओर से आ रहा था तभी अंधा मोड़ में स्पीड ज्यादा होने के कारण अचानक आपस में दोनो टकरा गए । जिससे शिक्षिका नीलम सिंह को ज्यादा चोंट पहुंची व उसके सिर व मुहँ से ब्लड बहने लगा जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला हास्पीटल ले जाया गया । व गणेश सोनकर व साथी को 112 की मदद से थाना ले जाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here