Home छत्तीसगढ़ खैरझिटी में न्यू जागृति युवा मंच ने किया आयोजन

खैरझिटी में न्यू जागृति युवा मंच ने किया आयोजन

31
0

हवन पर किया भंडारा का आयोजन , पूर्णिमा पर माँ को दी विदाई

उपरवाह – समीपस्थ अयोध्याधाम ग्राम खैरझिटी में न्यू जागृति युवा मंच टिकरापारा के द्वारा प्रत्येक वर्ष नवरात्र के पंचमी पर माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित किया जाता है। मंगलवार को हवन पूजन का कार्यक्रम कर प्रसादी का वितरण किया गया। न्यू जागृति युवा मंच टिकरापारा के तत्वावधान में शाम को भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार पूर्णिमा के अवसर पर माँ सरस्वती को जसगीतो के साथ गली भृमण कर शीतला तालाब में समिति व ग्रामीणों द्वारा नम आंखों से विदाई दी गई। समिति के अध्यक्ष इतवारी यादव , शेखर सिन्हा , नकेश यादव , अरुण सिन्हा , राहुल यादव , पवन सिन्हा , मोरजध्वज , देवानंद यादव , चतुर देवांगन , देव यादव , दीनू बघेल व समिति के सभी सदस्यों ने भंडारा के आयोजन को सफल बनाने में सभी समाजसेवीयो व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है।

समाजसेवीओ ने की समिति की सराहना

सरपंच प्रतिनिधि जगतराम देवांगन , उपसरपंच लीलाधर देवांगन , ग्राम पटेल भूषण जांगड़े , रतन सिन्हा , देवादास साहू , युवा तिलेश्वर सिन्हा , रघुनंदन सिन्हा ने न्यू जागृति युवा मंच टिकरापारा के इस बड़े आयोजन की जमकर तारीफ की है। और कहा कि आगे भी इसी तरह के आयोजन कराते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here