Home समाचार जंगलपुर । पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद जगतराम कंवर...

जंगलपुर । पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद जगतराम कंवर को दी गई श्रध्दाजंली ।

58
0

ग्राम आलीखूंटा पोस्ट , बांकल निवासी एसटीएफ जवान शहीद जगतराम कंवर 3 अप्रेल 2021 में पेद्दागेलूर व टेकेलगुड़ेम छतीसगढ़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ से लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गये थे । शहीद द्वारा एसटीएफ छतीसगढ़ में विभिन्न नक्सल विरोधी अभियानो में शामिल होकर अपने शौर्य व वीरता का परिचय दिया था । आज 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति के अवसर पर शहीद के वीरता का स्मरण करते हुए ग्राम आलीखूंटा के विधालय परिवार व ग्रामीण लोगों की ओर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक हेमचंद साहू, सहायक शिक्षक दीपक साहू, कृष्ण राव डेकोटे , अखिलेश सिन्हा व शहीद की माता सुराज बाई, ग्राम के उपसरपंच राजेश सिन्हा , ग्राम प्रमुख बिसौहा राम साहू व ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here