चार्जर लाईट की रोशनी में जंगल में खेल रहे थे जुआ
राजनांदगांव (दावा)। जिले में सट्टा -जुआ का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जुआरियों द्वारा मजमा लगाकर ताश की पत्ती में हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। बीती रात चिचोला चौकी पुलिस ने रानीतलाव के लालमाटी जलाशय जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यहां पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के जुआरी मजमा लगाकर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को मुखबिर से सूचना मिली कि रानीतलाव स्थित लालमाटी जलाशय जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा जंगल में चार्जल ईलईडी बल्ब की रोशनी में मजमा लगाकर ताश की पत्ती से जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 34200 रुपए नगदी और ताश की पत्ती, चार्जर बल्ब और मोबाइल बरामद की है। पुलिस ने जुआ खेल रहे आरोपी विनोद सरोजकर पिता दिलीप निवासी देवरी महाराष्ट्र, गिरधारी राऊत पिता हाडू राम निवासी देवरी महाराष्ट्र, राजीव पड़ोते पिता नीलकंठ निवासी देवरी, नीलकंठ वर्मा पिता चिंताराम निवासी हीरापुर डोंगरगढ़, मनोज विश्वकर्मा पिता समारु राम निवासी कुबराडीह चिचोला, दानीराव यादव पिता राधेलाल निवासी रानीतलाव, वानिविलास ठाकुर पिता ईतवारी राम निवासी कुबराडीह, भूपेन्द्र कोसरे पिता दशरथ निवासी कुबराडीह, खेदुराम नेताम पिता रत्नुराम निवासी रानीतलाव और श्रवण वर्मा पिता राधेलाल निवासी हीरापुर डोंगरगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 34 हजार दो सौ रुपए नगदी व ताश की पत्ती बरामद की गई है।