राजनांदगांव(दावा)। सांकरा स्थित रबर फैक्ट्री में एक मजदूर की झुलसने से मौत के मामले में आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके रायपुर स्थित निवास पर मुलाकात की।
ग्रामीणों ने डॉ. रमन सिंह को बताया कि सोमनी-सांकरा रोड पर स्थित रबर फैक्ट्री में गर्म केमिकल से झुलसे हुए मजदूर नोहर 19 वर्ष की रायपुर मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत पर जिला प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही किये जाने और गरीब मजदूर परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाकर मजदूर परिवार को 50 लाख का मुआवजा तथा परिवार को नौकरी दिलाने हेतु चर्चा कर जिला प्रशासन पर दबाव बनाने की बात कही। इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री कृष्णा तिवारी, भाजयुमो अध्यक्ष जितेंद्र साहू, भाठागांव सरपंच स्केत वैष्णव, सुंदरा के उपसरपंच जितेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।