पुलिस की छवि स्वच्छ करने की पहल – आसिफ
शहर के पटरी पार क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए पूर्व से संचालित चीखली चौकी क्षेत्र को अधिकार दिया गया है लेकिन पुलिस की निष्क्रियता और इन क्षेत्रों में बढ़ रहे जुआ, शराब ,सट्टा के चलते आमजन भयभीत जीवन जी रहे हैं अपराधियों या आरोपियों के विरुद्ध चिखली थाने में शिकायत करने पर उनके विरुद्ध समुचित कार्यवाही न कर उन्हें संरक्षित करने के कारण अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद है इन सब का एकमात्र कारण चिखली चौकी में पदस्थ प्रभारी चेतन चंद्राकर की कार्यप्रणाली है जिसके चलते इस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों का विश्वास पुलिस पर कम हुआ है जिससे पुलिस की छवि पर भी विपरीत असर पड़ रहा है शिकायतकर्ताओं को परेशान करना एवं पैसों की मांग करना चिखली पुलिस की नियति बन गई है जिसके चलते भी विगत दिनों लगातार चाकूबाजी मारपीट व हत्या जैसी घटनाएं घटित हुई है जुआ सट्टा शराब में संलिप्त लोगों को चौकी चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर का खुला संरक्षण प्राप्त है अतः भी अपराधियों के हौसले बुलंद है उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि क्षेत्र के पीड़ित जनता लगातार उनसे मिलकर अपनी परेशानियां बता रही है जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए चिखली चौकी प्रभारी के कार्य प्रणाली से उनके उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है फिर भी जनता की परेशानियों को नजर अंदाज करने से जन आक्रोश व्याप्त है जिसके विरोध में 26.10.2021 को चिखली चौकी के सामने जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार आम जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही हैं या अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश लगातार दे रहे हैं उसके उपरांत भी चिखली चौकी क्षेत्र में प्रभारी द्वारा अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों को संरक्षण देना शासन की मंशा के विपरीत एवं छत्तीसगढ़ की जन हितेषी एवं स्वच्छ सरकार को बदनाम करने वाला कार्य है इन सब ज्वलंत मुद्दों को लेकर जन आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा बनाई जा रही है