राजनांदगांव। निगम के विषय क्रमांक 2 जिसमे शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय का नाम स्व. कन्हैयालाल अग्रवाल के नाम करने पर पूर्व cm डॉ रमन सिंह ने कहा कि इन्होंने कोई संस्था तो बनाई नही है, सिर्फ बनी बनाई संस्था है उसका नाम बदला जा रहा है, जो सरासर गलत है। वही दूसरी ओर निगम में विपक्ष में बैठी भाजपा ने नामकरण का समर्थन किया है।