Home छत्तीसगढ़ “संगीत नगरी में कहां है इन्टरनेशनल स्कूल, होगी जांच”

“संगीत नगरी में कहां है इन्टरनेशनल स्कूल, होगी जांच”

135
0
image description

खैरागढ : जिले में 300 से अधिक मान्यता प्राप्त प्रायवेट विद्यालय संचालित हो रही है लेकिन कई विद्यालय सिर्फ कागजों में खानपूर्ति कर संचालित किए जा रहे है तो वंही कई ऐसे भी स्कूल संचालित हो रही है जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग को भी नही है। सुविधाहीन और अवैध प्रायवेट विद्यालयों की संख्या भी कम नही है। वैसे तो शिक्षा विभाग ने 150 से अधिक नोडल अधिकारी नियुक्ति किए है,जिन्हे प्रायवेट विद्यालयों की जानकारी रखनी होती है लेकिन कानून और नियम निर्देश सब धरा का धरा रह जाता है।
संगीत नगरी में तो इन दिनों दो स्कूल चर्चा का विषय बना हुआ है,जिनका नाम मिलता जूलता है और शायद संचालनगण ही एक ही संस्था से संबंध रखते है लेकिन कौन सा स्कूल कहां संचालित हो रहा है और शिक्षा विभाग से किसको स्कूल संचालित करने की अनुमति मान्यता मिला है। इसको लेकर अब शिकायतों का दौर आरंभ हो चुका है और जल्द कई लोगों पर गाज भी गिरने वाला है।
अल्फा इंटरनेशनल मॉडल स्कूल और अल्फा नेशनल स्कूल अंग्रेजी माध्यम, यह दोनो स्कूल संगीत नगरी के दाउचौरा में संचालित हो रहा है,ऐसा कुछ लोगों का कहना है।लेकिन किस गली में किस कोने में इतना बड़ा स्कूल खड़ा हुआ है। यह अभी देखने में नजर नही आ रहा है लेकिन शिक्षा विभाग से मान्यता और यूडाईस कोर्ड जरूर जारी कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि इसमें 100 से अधिक बच्चे कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा आठवी तक पढ़ भी रहे हैै क्योंकि सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क किताबे तो विगत कुछ वर्षो से स्कूल के नाम से जारी किया जा रहा है और गरीब बच्चों को भी आरटीई कानून के अंतर्गत प्रवेश दिया जा रहा है, ऐसा दावा किया जा रहा है।
कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक और एसडीएम से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक शिकायत पंहुचने पर अब जांच के आदेश दिए गए है और जिन लोगों ने इन स्कूलों को मान्यता दिलाने और सरकारी किताबे दिलाने में अपना सहयोग दिया,उनकी तो मानो रातो की निंद गुम हो गई हो गई होगी क्यांेकि जांच में दोनो स्कूलों को दिखाना पड़ेगा और किताबों का हिसाब भी देना होगा, लेकिन दोनो स्कूल है कहां?
अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल,
अल्फा इंटरनेशनल मॉडल स्कूल,
अल्फा नेशनल स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here