Home छत्तीसगढ़ देवादा बायपास के हुक्का बार में छापा

देवादा बायपास के हुक्का बार में छापा

40
0


दो गिरफ्तार, बार सील, कोटपा एक्ट की कार्यवाही


राजनांदगांव (दावा)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद पुलिस भी अब हरकत में आ गई है। सीएम के निर्देश पर अमल करते हुए आज पुलिस की संयुक्त टीम ने देवादा बायपास स्थित एक हुक्का बार में छापा मारकर सामान बरामद कर बार को सील कर दिया है।
ज्ञात हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में हुक्का बार को पूरी तरह प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध युद्ध के तहत नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु जिले में हुक्का बार पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 23 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन एवं एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन और थाना सोमनी पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सोमनी क्षेत्र के ग्राम देवादा बायपास के करीब द रोड साईड कैफे में छापामार कार्यवाही की गई।
इस दौरान आरोपी राहुल मोटवानी पिता राजकुमार मोटवानी उम्र 22 वर्ष निवासी तमेरपारा दुर्ग, और तोमेश कुमार देवांगन पिता प्रेमलाल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी खण्डेलवाल कॉलोनी वार्ड नं.37 दुर्ग के कब्जे से छह नग पोट, छह नग पाईप, दो नग फ्लेवर डिब्बा, तीन नग नोजल जप्त कर इस्तेगासा क्रं. 02/धारा 4/21, 6/24 कोटपा अधिनियम 2003 के तहत अपराध दर्ज कर हुक्का बार दुकान को सील किया गया। इस कार्यवाही में सायबर सेल टीम एवं थाना सोमनी पुलिस की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here