Home छत्तीसगढ़ ट्रक के टक्कर से छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ा

ट्रक के टक्कर से छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ा

40
0


डोंगरगांव (दावा)। नगर में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार शाम चार बजे नगर के भीतरी भाग में ट्रक की टक्कर से छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ देने की घटना सामने आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्ष की छात्रा हेमलता रावटे पिता आत्मा राम रावते जो कि ग्राम कोनारी स्थित शासकीय आईटीआई में अध्ययनरत थी वह पढ़ाई कर अपने जीजा राधे श्याम मसिया के घर ग्राम बाजार नवागांव जा रही थी कि तभी नगर के मटिया वार्ड में शीतला मंदिर के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्र सीजी 04 एच वी 4798 का चालक मृतिका को रौंदता हुआ भाग गया था जिसे देवरी पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में सुरक्षित रखा है। बता दें कि मृतिका चौकी क्षेत्र के ग्राम धनगड़ के पास स्थित ग्राम भुरभूसी की निवासी थी, जो पढ़ाई के लिए यहां अपने जीजा के घर में आई थी। उसने 15 दिनों पूर्व ही आईटीआई ज्वाइन किया था और आना-जाना कर रही थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here