त्योहारी सीजन में दुकानदारों की मनमानी, यातायात खामोश
राजनांदगांव (दावा)। त्योहारी सीजन में शहर में लोग बड़ी संख्या में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। शहर के बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों की मनमानी सामने आ रही है। दुकानदार सडक़ों तक दुकान सजा रहे है।वहीं ग्राहक भी सडक़ पर ही वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं। इसकी वजह से सडक़ों की चौड़ाई कम हो रही है और सडक़ों पर जाम लग रह है। जाम की वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है।
गौरतलब है कि शहर के गुडाखू लाइन, सदर लाइन, सिनेमा लाइन, कामठी लाइन में मुख्य बाजार है। इसमें सबसे अधिक गुडाखू लाइन में मुख्य बाजार है और इस क्षेत्र में खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गुडाखू लाइन में दुकानदारों द्वारा आधी सडक़ को घेरने कर दुकानदारी की जा रही है। सडक़ों तक सामान सजाने की वजह से 15 फीट का सडक़ 6 से 7 फीट तक सिमट रही है। सडक़ों को घेरने की वजह से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और हर जगह जाम लग रहा है। जाम की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। वहीं सदर लाइन में भी यही स्थिति देखने को मिल रहा है। बावजूद इसके यातायात विभाग द्वाका सडक़ घेरने वाले दुकानदारों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।