Home छत्तीसगढ़ उजड़ गया परिवार, बच्चे की कुएं में डूबने से मौत पिता-मां और...

उजड़ गया परिवार, बच्चे की कुएं में डूबने से मौत पिता-मां और बहन ने कर ली खुदकुशी

29
0
image description

लालबाग थाना क्षेत्र के करमतरा गांव में

हृदयविदारक घटना, एक परिवार के चार लोगों की गई जान, पूरा गांव शोक में डूबा

राजनांदगांव/डोंगरगांव (दावा)
लालबाग थाना क्षेत्र के करमतरा गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना से पूरा गांव सदमा में है। एक घटना ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया है। साहू परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार करमतरा निवासी डोमनलाल साहू के तीन वर्षीय पुत्र पीयूष की मंगलवार की शाम करीब 5 बजे घर के पास स्थित कुआ में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद सदमा में पिता डोमनलाल साहू ने अपने घर मेंं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति को फांसी में झूले देख उसकी पत्नी वेदिका ने डेढ़ वर्षीय अपनी पुत्री काव्या के साथ कुआं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस तरह एक घटना से पूरा परिवार तबाह हो गया।

पति को फांसी पर झूलते देख पत्नी ने बच्ची के साथ कर ली खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय पीयूष मंगलवार को खेलते-खेलते घर के पास स्थित कुआं में गिर गया। घटना में पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई और इसके बाद इसकी जानकारी पीयूष के पिता डोमन लाल को दी गई। पीयूष की मौत से सदमा में आए उसके पिता डोमनलाल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की कुआं में डूबने से मौत और फिर पति की आत्महत्या से दुखी डोमन की पत्नी वेदिका बाई ने भी डेढ़ साल की बच्ची काव्या के साथ कुआं में छलांग लगा दी और घटना में मां व बेटी की भी मौत हो गई।

गांव में मातम का माहौल, आज होगा अंतिम संस्कार
मिली जानकारी के अनुसार पीयूष की मौत के बाद पिता डोमन ने फांसी लगा ली। इसके बाद उसकी पत्नी वेदिका अपनी बच्ची काव्या को लेकर घर से लापता हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा वेदिका की तलाश की गई। इस दौरान वेदिका और उसकी बच्ची काव्या का शव कुएं में तैरते हुए मिला। ग्रामीणों द्वारा तत्काल घटना की जानकारी लालबाग पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर विवेचना में जुटी है। चारों के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पीएम के बाद चारों का गांव में ही अंतिम संस्कार करने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी है। इस संदर्भ में लालबाग थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत ने घटना की पुष्टि की है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here