राजनांदगांव 27 अक्टूबर 2021। संत कंवरराम सेवा मंडल द्वारा बच्चों के लिए 15 दिवसीय शतरंज एवं रंगोली प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर स्थानीय सिंधु भवन में का आयोजित किया गया। शतरंज एवं रंगोली का प्रशिक्षण अनुभवीय प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के बाद बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत वर्ग ब उम्र्र 5 से 12 वर्ष में संजल गणराणी प्रथम, वेदिका खंमानी द्वितीय एवं प्रतीका माखीजा तृतीय स्थान व शिशेष पुरस्कार सिद्धि वाधवानी ने प्राप्त किया। रंगोल प्रतियोगिता के वर्ग ब में 12 वर्ष से 18 वर्ष में गीता आहुजा प्रथम, प्रियंका गिडवानी द्वितीय, प्रिया अंदानी तृतीय एवं विशेष पुरस्कार कनक चेतवानी ने प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 12 वर्ष के वर्ग में मनन कटारिया प्रथम, लक्ष्मी तेजवानी द्वितीय, वंशिका मोटवानी व अमृत मंगवानी तृतीय तथा विशेष पुरस्कार मीत गिडवानी व हिमांक चिचेरिया ने प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में 12 वर्ष से 18 वर्ष के वर्ग में अक्षय मोढलानी प्रथम, राशी रूचंदानी द्वितीय, श्रृति परियानी तृतीय तथा विशेष पुरस्कार हितेश मंगवानी के नाम रहा। प्रशिक्षण के बाद प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही सरस एवं रोमंचित वातावरण में संपन्न हुआ, जो सभी के लिए प्रेरक व यादगार रहेगा।