Home छत्तीसगढ़ जुआं खेलते 16 गिरफ्तार, 34 हजार नगद जप्त

जुआं खेलते 16 गिरफ्तार, 34 हजार नगद जप्त

46
0


राजनांदगांव (दावा)। जिले में जुआ-सट्टा सहित अन्य अवैध कारोबार जोरशोर से चल रहा है। डोंगरगढ़ पुलिस ने बीती रात को ग्राम चौथना में छापामार कार्रवाई कर ताश की पत्ती में हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 34 हजार 300 रुपए नगदी व ताश पत्ती बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात को पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम चौथना मेंं जुआरियों का मजमा लगा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने जुआ खेल रहे आरोपी दीपक साहू पिता श्याम साहू निवासी कंडरा पारा डोंगरगढ़, मनीष साहू पिता रुपचंद निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़, अभिषेक जार्ज पिता विलियम निवासी बुधवारी पारा, रिंपी उर्फ स्वरुप सिंह पिता रमेश सिंह निवासी बुधवारी पारा, महेश साहू पिता सुखलाल निवासी बुधवारी पारा, दौलत यादव पिता कल्लू राम निवासी महावीर पारा, श्रवण यादव पिता ईतवारी निवासी बुधवारी पारा, नंद साहू पिता अशोक साहू निवासी बुधवारी पारा, अनिल थापा पिता धनबहादुर निवासी भुरवाटोला, भुनेश साहू पिता सुरेश साहू निवासी थाना चौक, सोनू बोरकर पिता श्रीराम निवासी केदारबाड़ी, दिनेश वर्मा पिता राजेश वर्मा निवासी बुधवारी पारा, मयंक वैष्णव पिता बलराम निवासी महावीर पारा, सुरेन्द्र साहू पिता सालिक राम निवासी बुधवारी पारा और शुभम साहू पिता नारद निवासी बुधवारी पारा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here