राजनांदगांव (दावा)। सोमनी क्षेत्र के ग्राम बनबघेरा से तुमड़ीलेवा के बीच एक सुनार से दो लाख रूपए के जेवरात को लूटने के मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने आज वारदात में प्रयुक्त मोटरसायकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी हरिश्चंद्र पिता रामकिशन चंद सोनी उम्र ६१ वर्ष निवासी तेलीपारा वार्ड नंबर ३७ राजनांदगांव ने इस माह की छह तारीख को अपने साथ हुई लूट की घटना की रिपोर्ट सोमनी थाने में दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया था कि वह आसपास के गांवों के साप्ताहिक बाजार में चांदी के जेवरात बेचने का काम करता है। घटना दिनांक को वह बनबघेरा के साप्ताहिक बाजार गया था, जहां से शाम को करीब छह बजे राजनांदगांव वापसी के दौरान बनबघेरा-तुमड़ीलेवा के बीच एक बाइक सवार तीन लडक़े रास्ता रोककर डंडे से मारपीट कर पांच किलो ग्राम चांदी कीमत दो लाख रूपए को लूट कर भाग निकले थे। तीन अज्ञात आरोपियों में से एक चालकदास मोटरसायकिल पैशन प्रो नंबर सीजी ०७ एसी ८६५४ में बैठकर बनबघेरा में प्रार्थी की दुकान की रैकी करते आ रहा था। घटना दिनांक को वह अपने दो साथियों करन साहू और सुनील साहू के साथ मिलकर लूटने की नियत से घात लगाकर बैइे थे और मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को ग्रीन चौक दुर्ग में लूटे गए चांदी के जेवरात को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूमने के दौरान मोहन नगर दुर्ग पुलिस की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल २.९२७ किलोग्राम चांदी के जेवरात कीमत करीब दो लाख चार हजार ८९० रूपए को जप्त किया गया। आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।