Home छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर आस्था बोरकर का हफीज खान ने किया सम्मान

पीएससी टॉपर आस्था बोरकर का हफीज खान ने किया सम्मान

188
0


राजनांदगांव(दावा)। संस्कारधानी की बेटी आस्था बोरकर ने सीजीपीएससी 2020 की परीक्षा में टॉप कर राजनांदगांव का नाम पूरे प्रदेश में ऊंचा किया है। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से सदस्य हफीज खान ने अपने सहयोगियों के साथ शॉल पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया।
इस मौके पर सुश्री आस्था ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए यह ज़रूरी नहीं कि अपनी इच्छाओं को मारा जाए। उन्होंने परीक्षा की तैयारी के दौरान भी कॉलेज के दोस्तो के साथ समय बिताया। घूमे-फिरे, साथ ही परिवार को भी पूरा समय देते हुए सभी त्योहार मनाया। इन सब के साथ बराबर पढ़ाई के लिए समय देना ज़रूरी है जो बेहतर टाइम मैनेजमेंट से ही संभव है। आज युवा पहले तो परीक्षा को कठिन समझ कर डर जाते हैं व पढ़ाई के नाम पर खुद को कमरे में बंद कर लेते हैं व परिवार समाज से दूर हो जाते हैं, लेकिन ऐसे सफलता पाना असंभव है। उन्होंने बताया कि डिप्टी कलेक्टर बनकर मामा का सपना किया पूरा किया है। आस्था की मां सुशीला बोरकर गृहणी हैं। पिता ध्रुवराज बोरकर रेलवे में वरिष्ठ खंड अभियंता हैं। उनकी एक बड़ी बहन आकांक्षा बोरकर शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने की तैयारी कर रही हैं। इस छोटे से परिवार को आस्था के मामा का काफी सहयोग मिला। आस्था के मामा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी थे, जिनका साल 2013 में बीमारी के चलते देहांत हो गया। मामा ने आस्था से कहा था कि उनका सपना है कि आस्था डिप्टी कलेक्टर बने। उसी सपने को पूरा करने के लिए आस्था ने जी-तोड़ मेहनत की और राज्य में टॉप करके दिखाया।
इस अवसर पर छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने कहा कि आस्था की यह सफलता पूरे राजनांदगांव के लिए गौरव की बात है। आस्था ने अपने माँ-बाप सहित पूरे परिवार का नाम रौशन किया है। वह अल्पसंख्यक बौद्ध समाज से आती हैं। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से उन्हें आज सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग सदैव राज्य के अल्पसंख्यकों के लिए लगातार कार्य कर रहा है। सफल व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ साथ सभी अल्पसंख्यक मेधावी युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, जिसमें आस्था का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश किया है और आगे भी अधिकारी के रूप में प्रेरणास्रोत बनेंगी।
इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान सहित नगर निगम के वरिष्ठ सभापति समद खान, नगर निगम चेयरमैन मधुकर बंजारी, पूर्व नामांकित पार्षद नारायण यादव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री ज़ाकिर खान, ब्लॉक कांग्रेस सचिव हरीश यादव, बौद्ध युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष राहुल खोबरागड़े, युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष तुषार पाटिल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here