राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल दर्जा हासिल कर राजनांदगांव जिले का गौरव बढ़ाने वाली शहर की बेटी आस्था बोरकर से मिलने राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक बधाई देने पहुंचे। उनके साथ कैलाश पटेल, युवा नेता आशीष रामटेके, बौद्ध कल्याण समिति तुलसीपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल खोब्रागढ़े और बौद्ध समाज के पूर्व युवा अध्यक्ष श्रेष्ठ मेश्राम भी साथ पहुंचे।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे। जिसमें शहर की बेटी आस्था ने पूरे छत्तीसगढ़ में पहले पायदान पर रहकर राजनांदगांव का नाम रौशन किया है। श्री वासनिक ने सर्वप्रथम बिटिया आस्था बोरकर को प्रदेश में अव्वल आने की बधाई दी साथ ही बौद्ध समाज का गौरव बढ़ाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आस्था की इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए प्रदेश, जिले और समाज को गौरान्वित करने के लिए साधुवाद दिया।