राजनांदगांव(दावा)। मोहारा चौकी पुलिस ने एक नाबालिग लडक़ी को प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ दुराचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 (2)(ढ) एवं 4-6 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त नाबालिग के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात युवक उसकी नाबालिग लडक़ी को फहला फुसला कर बगाकर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी व नाबालिग लडक़ी की तलाश में जुटी थी।
इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि करेला निवासी ताम्रध्वज कोसरे पिता लोकेश्वर उम्र 25 साल द्वारा अपहरण कर ले गया है। पुलिस आरोपी ताम्रध्वज को गिरफ्तार कर नाबालिग लडक़ों को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल डोंगरगढ़ भेजा गया है।