Home छत्तीसगढ़ धनतेरस पर बाजार व बैंकों में उमड़ी भीड़

धनतेरस पर बाजार व बैंकों में उमड़ी भीड़

40
0


राजनांदगांव। धनतेरस के अवसर पर शहर का बाजार गुलजार रहा। लोग त्यौहारी खरीदी के अलावा धनतेरस की शुभ मुहुर्त की खरीदी के लिए बाजार में टूट पड़े। सुबह से लेकर देर शाम रात तक सर्राफा कपड़ा, बर्तन दुकाने, इलेक्ट्रानिक स्टोर्स आटोमोबाइल सेक्टर में भीड़ रही। यहां तक कि जमीन खरीदी बिक्री कार्यालय पंजीयन दफ्तर मं जमीन खरीदने बेचने वालों की भीड़ दिखी। बता दे कि इस वर्ष दिपावली के पूर्व किसानों के खाते में राजीव न्याय योजना की राशि आने व नौकरी पेशा लोगों के अलावा दैनिक वेतन भोगियों नगरी निकाय कर्मचारियोंको उनके रूके हुए वेतन सहित अक्टूबर माह की तनख्वाह त्यौहारी एरिर्यस एडवांस आदि मिलने से बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। इससे बाजार में भीड़ का आलम बना हुआ है।
शहर के मुख्य मार्केट गोल बाजार सहित गुड़ाखू लाइन, कामठी लाइन, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ रोड, महावीर चौक, गांधी चौक, गंज लाइन, रामाधीन मार्ग, पुराना गंज चौक रोड में लोगों की भीड़ रही वही सबसे ज्यादा परेशानी गुड़ाखू लाइन, गोल बाजार रोड, शनि मंदिर रोड जयस्तंभ चौक रोड में हो रही है। इस रोड में लोगों ने सड़क़ तक दुकाने फैला रखी है। इसके कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कते उठानी पड़ रही है। उपर से इन भीड़ भरे जगहों में दुपहिया, चारपहिया वाहने धडल्ले से घुस जाने से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जा रही है। लोग जाम में फंस कर छटपटा रहे है। हांलाकि यातायात विभाग द्वारा त्योहारी भीड़-भाड़ के मद्देनजर कुछ स्थानों पर बैरिकेट लगाया गया है इसके बाद भी धडल्ले से वाहन बाजार अंदर प्रवेश जा रहे है। जिससे लोगों काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।


बैंकों में उमड़ी भीड़
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 1 नवम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बटन दबा कर जिले के किसानों के खाते में 123 करोड़ रूपये ट्रांसफर की। किसानों के बैंक खाते में राशि आते ही त्यौहारी खर्चे के लिए किसान पैसा निकालने बैंकों की ओर टूट पड़े। आज जिला सहकारी बैंक व शहर के अन्य बैंकों में अपने खाते से त्यौहारी खर्चे के लिए राशि निकालने वाले किसानों सहित अन्य खातेदारों की भीड़ रही। गंज लाइन में तो दो बैंक के आमने-सामने होने के कारण ग्राहकों की गाडिय़ा सडक़ तक आकर खड़ी रही जिससे लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा
इधर जिला सहकारी बैंक में सुबह से ही किसानों की भीड़ रही। लोग अपने खातो से न्याय योजना की आई राशि निकालने कतारे लगाए खड़े रहे। इसी तरह मोहारा सोसायटी व अन्य सोसाटियों में किसानों की भीड़ रही। लोगों ने बैंकों से त्यौहारी खर्च के लिए धन राशि निकाल कर जमकर खरीदारी की इससे बाजार गुलजार रहा।


कुछ एटीएम में रकम नहीं
किसानों को न्याय योजना की राशि मिलते ही बैंकों में भीड़ बढ़ गई। खासतौर पर कैश निकासी काउंटर में लम्बी कतारे देखने को मिली। इधर एटीएम बूथों में उपभोक्ताओं का दबाव बढ़ गया है। कुछ एटीएम तो अभी से जवाब देने लगे है। ग्राहकों के दबाव के कारण जीई रोड स्थित जिला सहकारी बैंक का एटीएम जवाब दे दिया। लोगों को बिना रूपये बैरंग लौटना पड़ा। बता दे कि सहकारी बैंक का एटीएम अक्सर बंद हो जाता है जिससे ग्राहकों को खासकर किसानों को काफी परेशानी होती है। गुरूवार को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा। इससे भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here