Home देश 12 सांसदों के निलंबन पर टकराव, मंत्री बोले-गलती करके भी बोल रहे...

12 सांसदों के निलंबन पर टकराव, मंत्री बोले-गलती करके भी बोल रहे सही किया

112
0

संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार भी सरकार और विपक्ष के बीच गहमागहमी जारी है। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही सुबह 11 बजे शुरू हुई तो 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके अलावा किसानों आंदोलन और नागालैंड फायरिंग (Nagaland Firing) को लेकर भी विपक्ष सदन में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी सांसद आज भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने विपक्ष पर करारा हमला करते हुए कहा कि राज्यसभा में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इतना दुर्व्यवहार किया, अभी भी बोल रहे हैं कि हमने जो कुछ किया है वो सही है। मैंने राज्यसभा में कल ऑन रिकॉर्ड कहा है कि अगर आप माफी मांगने के लिए तैयार होते हैं तो हम निलंबन वापस लेने के लिए तैयार हैं।

मनीष तिवारी ने चीन-भूटान समझौते पर दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस

इस बीच आज कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन-भूटान समझौता ज्ञापन पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद का कहना है कि सीमा विवादों के तीन-चरणीय समाधान के लिए हुए चीन-भूटान समझौता ज्ञापन पर चर्चा होनी चाहिए। इसके अलावा राजद सांसद मनोज झा ने सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) को निरस्त करने पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में निलंबन का नोटिस दिया है।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के मुद्दे पर दिया नोटिस

वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने MSP पर कानूनी गारंटी, मारे गए किसानों के लिए मुआवजा राशि देने और दर्ज मामले वापस लेने सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। वहीं नागा पीपुल्स फ्रंट के सांसद केजी केनये ने नागालैंड में उग्रवाद विरोधी अभियान में नागरिकों की मौत पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here