Home छत्तीसगढ़ जिला जनपद सदस्य संघ के पदाधिकारी मिले पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री से

जिला जनपद सदस्य संघ के पदाधिकारी मिले पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री से

44
0

राजनांदगांव-: पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिले राजनांदगांव जिला जनपद सदस्य संघ के पदाधिकारीगण टीएस सिंहदेव (बाबा) एवं श्रीमती छन्नी साहू विधायक विधानसभा क्षेत्र खुज्जी के उपस्थिति में बैठक संपन्न, राजनांदगांव जिला जनपद सदस्य संघ के पदाधिकारीगण की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष चुम्मन साहू, राजनांदगांव संघ अध्यक्ष टेकूराम(टिंकू)साहू, प्रवक्ता गुलशन तिवारी, उपाध्यक्ष अभिमन्यु, कोषाध्यक्ष शेषश्वरी ध्रुवे, किशन साहू, मनीराम सहारे, योगमाया साहू, खोमेंद्री गाँवरे, नरोत्तम देहारे, लाकेश्वर चंदेल, धनेश्वरी गोविंद जंघेल, कल्याण टेकाम, नारद कतलाम, चाणक्य बेरिया ने बैठक मे चुम्मन साहू एवं सभी सदस्यों ने 5 सूत्रीय मांगों को पंचायत मंत्री के समक्ष रखा, जिसे मंत्री टीएस बाबा ने संघ की मांगो को विधानसभा में रखने की बात कही और आश्वस्त कराया कि आपके मांगों को मंत्री मंडल की बैठक में रखकर पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here