राजनांदगांव-: नगर निगम के अंतर्गत गौरीनगर वार्ड नंबर 13 में रेलवे क्रासिंग के चलते लोगो को बीते कई वर्षो से काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है, आम जानता के लिए समय कि बर्बादी, आपातकाल स्तिथि में मुसीबत जैसे कई समस्याएं उत्पन्न हो जाति है. इसी के चलते भाजपा पूर्व पार्षद प्रत्याशी अशोक निर्मलकर का कहना है कि गौरीनगर में रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण अति शीग्र किया जाये, इसके लिए हस्ताक्षर अभियान को भी स्थानीय लोगो का आपार समर्थन भी मिल रहा है, रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द होना अतिआवश्यक हो चूका है ताकि आम लोगो को राहत मिल सके.