मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 में ट्रक व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जो कवर्धा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के बाद जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे सभी शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी अमृत तिग्गा ने बताया कि कार छत्तीसगढ़ से मंडला की ओर जा रही थी। वहीं ट्रक मंडला से जबलपुर की ओर जा रहा था। कार में चार लोग सवार थे और सामने से आर रहा ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। कार सवार चारों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चारों को कार से निकलकर पुलिस द्वारा बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां पीएम किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम संदीप मानिकपुरी 22 वर्ष, ललित चंद्रवंशी 25 वर्ष, समनापुर कवर्धा छग, कमलेश धुर्वे 24 वर्ष, कान्हा दुबे 18 वर्ष बताए गए हैं।