Home छत्तीसगढ़ रायपुर में धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमी शिक्षिकाएं, अनुकंपा संघ...

रायपुर में धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमी शिक्षिकाएं, अनुकंपा संघ ने पढ़ा हनुमान चालीसा

51
0

रायपुर । राजधानी के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अजब-गजब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षिकाओं ने सुआ, कर्मा नृत्य करके अपना प्रदर्शन व्यक्त किया तो वहीं अनुकंपा संघ के प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। शिक्षिकाएं छत्तीसगढ़ी गीतों पर खूब झूमीं। शिक्षिकाओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में प्रदर्शन स्थल के माहौल को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बदल दिया।

शिक्षक हैं अनिश्चतकालीन हड़ताल पर

सहायक शिक्षक फेडरेशन के अंतर्गत एक लाख नौ हजार शिक्षकों की मांग है कि उनकी वेतन विसंगति दूर की जाए। शिक्षक लंबित मांगों को लेकर रायपुर में लगातार धरना दे रहे हैं। शिक्षकों की हड़ताल के चलते स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था चरमरा गई है।

सरकार को सद्बुद्धि दें भगवान: अनुकंपा संघ

दिवंगत पंचायत शिक्षक शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ अपनी एक सूत्री अनुकंपा नियुक्ति की मांगों को लेकर बूढ़ातालाब धरना स्थल पर लगातार छह दिसंबर से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके संघ ने सरकार को जल्द ही सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए ईश्वर की प्रार्थना की।

आज झाड़ू प्रदर्शन

प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि बुधवार को अनुकंपा संघ सड़क पर कर झाड़ू प्रदर्शन कर सरकार को अपनी स्थिति और व्यथा को व्यक्त कर ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करेंगे। अनुकंपा संघ ने कहा कि सरकार वादा करके अपने वादे से मुकर रही है। अनुकंपा नियुक्ति नहीं होने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। जल्द मांग पूर्ण न होने पर आगे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, जिसकी सभी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here