सिविल लाईन में लिपिक की संदिग्ध मौत का खुलासा
राजनांदगांव(दावा)। शहर के न्यू सिविल लाईन स्थित सरकारी आवास में एक लिपिक की संदिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की हत्या करने वाले उसके कलयुगी पुत्र को कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सिविल लाईन स्थित सरकारी आवास में गत 20 दिसंबर को लिपिक गजेंद्र शुक्ला उम्र ५८ साल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के नाक, आंख से खून बहने और शरीर में पहने कपड़े अस्त-व्यस्त होने के कारण पुलिस को प्रथम दृष्टया पूरा मामला हत्या का लग रहा था। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी अजय शुक्ला पिता भोजराम शुक्ला उम्र 54 साल निवासी श्रीराम कालोनी रामनगर चिखली द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। मृतक गजेन्द्र कुमार शुक्ला पिता भोजराम शुक्ला उम्र 58 साल निवासी न्यू सिविल लाईन राजनांदगांव की आकस्मिक मौत की सूचना पर थाना कोतवाली में मर्ग कायम कर जाँच की गई। इस दौरान घटना स्थल निरीक्षण शव पंचनामा कार्यवाही प्रार्थी एवं गवाहों के कथन व शासकीय मेडिकल कालेज पेंड्री के डॉ. अक्षय कुमार रामटेके से प्राप्त पीएम रिपोर्ट से मृतक गजेन्द्र कुमार शुक्ला की मौत मुंह नाक को दबाने व सिर में चोट लगने से होना बताया। मृत्यु की प्रकृति होमीसाईडल होना लेख किया है। घटना स्थल निरीक्षण व पीएम रिपोर्ट से मृतक की मृत्यु उसके सिर व चेहरे पर आयी चोट व मुंह नाक को दबाने से होना पाया गया।
शराब पीने का आदी है आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक शराब पीने का आदी है। उसके पिता जी को शासकीय सेवा में होने के कारण ४० हजार रूपए मासिक वेतन मिलता था, जिस पर आरोपी अपने पिता से शराब पीने के लिए रूपए मांगता था। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। घटना दिनांक को भी आरोपी और मृक के बीच जमकर विवाद हुआ था, जिसके कारण उसने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की हत्या उसके पुत्र नवीन शुक्ला उम्र 25 साल द्वारा मृतक को सिर चेहरे में गंभीर प्राण घातक चोट मारकर मुंह, नाक को दबाकर हत्या करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 854/21 धारा 302 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी डी. श्रवण अधीक्षक, एएसपी प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन तथा सीएसपी गौरव राय के नेतृत्व में कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो एवं स्टाफ द्वारा दबिश देकर आरोपी नवीन शुक्ला पिता गजेन्द्र कुमार शुक्ला उम्र 25 साल निवासी न्यू सिविल लाईन राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो, उप निरीक्षक आलोक साहू 975 प्रख्यात जैन आर 0 अविनाश झा का योगदान सराहनीय रहा।