Home समाचार बड़ी ख़बरें: गोलीकांड के आरोपियो को पुलिस ने 48 घण्टे के...

बड़ी ख़बरें: गोलीकांड के आरोपियो को पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर इस तरह किया गिरफ्तार

49
0

कोरबा 3 अप्रैल।) पेट्रोल पंप में गोलीकांड कर लूट की कोशिस करने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा पुलिस ने घटना के 48 घण्टे के अंदर ही घटना में शामिल तीनों आरोपियो को पकड़ा है। आरोपियों पर हत्या के प्रयास, लूट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। एसपी भोजराज पटेल ने आज इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च की दोपहर करीबन ढाई बजे दीपका थाना क्षेत्र के गोबरघोरा स्थित जीटीपी कम्पनी के पेट्रोल पम्प में दो युवक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने पहुँचे। दो सौ रुपये की पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक के पीछे बैठे युवक ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन रोशन साहू से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान वहां कार्यरत अन्य कर्मचारी भी आ गए और दोनो युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। जिस पर बाइक चला रहे युवक ने अपने पास रखे पिस्टल को निकाल कर गोली चला दी। गोली सेल्समैन के सर के बाजू से होते हुए पेट्रोल पंप में रखे पानी की सीनटेक्स टँकी में जा लगी। इसके बाद दोनो युवक बाइक में सवार होकर फरार हो गए।

इधर इस घटना की शिकायत मिलते ही एसपी ने एक विशेष टीम बनाकर इसकी जाँच करने के आदेश दिए। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल किया, वायरल वीडियो के आधार पर एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि सीसीटीवी में दिखे हुलिए के आधार पर एक युवक दीपका चौक के सोनू रेस्टोरेंट् के पास खड़ा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ( विक्रम देव शाह उर्फ छोटू) बाइक में अपने साथी लोकनाथ चूहटेलकर उर्फ वीरू के साथ लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में पेट्रोलपम्प में लूट की योजना बना कर पहुँचे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

भोजराज पटेल ने बताया कि आरोपियो के द्वारा 7 फरवरी को थाना पाली क्षेत्र के ग्राम जेमरा से महिला से मोबाईल व 500 रुपये की लूट की थी। एसपी पटेल ने बताया कि हथियार के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी विक्रम व आरोपी विपिन ने एक साथ बिहार के औरंगाबाद जा कर 50 हजार प्रति पिस्टल के हिसाब से दो देशी पिस्टल खरीदना बताया। गिरफ्तार आरोपी में विक्रम देव शाह 29 वर्ष पिता सन्तोष शाह, चुहटेलेकर उर्फ वीरू 22 वर्ष, विपिन कुमार सिंह 25 वर्ष,आरोपी विक्रम से लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल, एक नग देशी पिस्टल,6 नग जिंदा राउंड जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here