पैदल मार्च में सम्मिलित हुए सैकड़ों लोग, जयस्तंभ में कैण्डल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
राजनांदगांव(दावा)। गत दिनों सडक़ दुर्घटना के शिकार हुए शहर के होनहार युवक यश चौथवानी के कथित गैर इरादतन हत्या के आरोपी एसडीओ दीवान व उक्त अपराध में सहयोग करने वाले पुलिस कर्मी के विरूद्ध समुचित जांच व दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर आज रविवार को सिंधी समाज व शहर की न्यायप्रिय जागरूक जनता द्वारा शांति पूर्ण पैदल मार्च निकाला गया। जयस्तंभ चौक में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बीच शाम को निकाली गई उक्त न्याय यात्रा में पूर्व सांसद एवं जिला भाजपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, युवा भाजपा नेता नीलू शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पूर्व महापौर अजीत जैन, दुष्यंत दास, अधिवक्ता नारायण कन्नौजे, दुष्यंत दास, कांग्रेस नेता हेमंत ओस्तवाल, पार्षद अमीन हुड्डा, रनर्स ग्रुप के लोकेश अग्रवाल, दौलत चन्देल, एल्डरमेन झम्मन देवांगन, गुरमुखदास वाधवा, अमर ललवानी, तरूण लहरवानी, राजा माखीजा, चंदन रुचंदानी, राजा भोजवानी, राजेश श्यामकर, संजय रिजवानी, नीतिन भीमनानी, सुमीत भाटिया, राजेश अग्रवाल, संजय बहादुर सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग व दिवंगत यश चौथवानी के निकटस्थ एल्विना लाल, आकाश लाल, रानी चौहान, प्रिया कोटडिया, दिशा चौहान आदि महिलाएं व बड़ी संख्या में शहर की न्यायप्रिय जागरूक जनता उपस्थित थी।
उक्त न्याय यात्रा पैदल मौन मार्च के रूप में जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर शहर में जहां-जहां से गुजरी माहौल पूरी तरह गमगीन हो उठा। हाथों में न्याय के लिए जलती मशाल लेकर सिंधी समाज के युवाओं ने पूरा नगर भ्रमण किया व पुलिस प्रशासन से न्याय की अपेक्षा करते हुए दोषियों के खिलाफ शीघ्रातिशीघ्र कार्रवाई की मांग की। जयस्तंभ चौक से प्रारंभ हुई उक्त न्याययात्रा मानव मंदिर चौक से सिनेमा लाइन तिरंगा चौक होते हुए रामाधीन मार्ग, सुरजन गली होकर कामठी लाईन पहुंची व भारत माता चौक से होकर सिनेमा लाइन होते हुए पुन: जयस्तंभ चौक पहुंचने पर सभी समुदाय के लोग एकत्रित होकर अकाल मौत के शिकार हुए यश चौथवानी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थति पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित अन्य लोगों व सिंधी समाज के वरिष्ठों ने शहर के होनहार युवक यश की दुखद मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रही। चौक चौराहे व नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरने वाली उक्त न्याय यात्रा रूपी पैदल मार्च को व्यवस्था देने पुलिस की गाडिय़ां आगे आगे चलती रही। इससे कही कोई अप्रिय घटना नहीं हो पाई। और मृतक यश चौथवानी को न्याय दिलाने निकाली गई पैदल मौन मार्च व न्याय यात्रा शांति पूर्ण सम्पन्न हुई।