Home समाचार करेंट से जंगली सुअर का शिकार, 4 गिरफ्तार

करेंट से जंगली सुअर का शिकार, 4 गिरफ्तार

97
0

कोटरासरार की घटना, मांस विक्रय के फिराक में थे शिकारी
राजनांदगांव(दावा)।
लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरासरार में बिजली करेंट से एक जंगली सुअर का शिकार करने वाले चार लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज रविवार की सुबह 8.30 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोटरासरार में कुछ व्यक्तियों द्वारा बिजली करेंट से जंगली सुअर का शिकार किया गया है और उसके मांस को विक्रय करने की फिराक में हैं। इसके बाद थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना की गई। टीम द्वारा ग्राम कोटरासरार में आरोपीगण रामा निषाद पिता अमोली राम निषाद उम्र 32 वर्ष, भोज साहू पिता तुलसीराम साहू उम्र 33 वर्ष, प्रीतम सिन्हा पिता जीवनलाल सिन्हा उम्र 21 वर्ष और राजेन्द्र यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोटरासरार थाना लालबाग के कब्जे से करीब 25 किलो जंगली सुअर का मांस गवाहों के समक्ष जप्त कर वन विभाग के सुपुर्द किया गया। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाहों में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उपनिरीक्षक संजय नाग, सउनि येनलाल चन्द्राकर, हवलदार मनेन्द्रप्रताप, आरक्षक जागेश्वर साहू शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here