Home समाचार दिग्विजय सहित अन्य कालेजों में प्रवेश के लिए मारामारी शुरू

दिग्विजय सहित अन्य कालेजों में प्रवेश के लिए मारामारी शुरू

41
0

विद्यार्थियों से ऑनलाईन लिए जा रहे आवेदन 80 से 90 प्रतिशत के ऊपर कटआफ जाने की संभावना
राजनांदगांव(दावा)।
इस वर्ष के नये शिक्षण सत्र के शुरूआत होते ही कालेजों में प्रवेश के लिए मारामारी शुरू हो गई है। दिग्विजय कालेज में प्रवेश के लिए 16 जून से ही आवेदन आने शुरू हो गये है। बताया जाता है कि अभी तक छह से सात सौ की संख्या में आवेदन जमा हो गये है। बता देकि शास. दिग्विजय कालेज सहित जिले भर के अन्य कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विद्यार्थियों से आनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। चूंकि नांदगांव शहर सहित आसपास के गांवों व जिले भर के विद्यार्थियों के लिए पहली पसंद दिग्विजय कालेज है। इसलिए यहां अभी तक छह-सात सौ की संख्या में विद्यार्थियों के आन लाइन आवेदन जमा हो गये है। नये शिक्षण सत्र के साथ कालेजों में बीए फस्र्ट इयर हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही आनलाइन आवेदन के लिए कम्प्यूटर व साइबर कैफे में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। छात्रों की पहली पसंद दिग्विजय कालेज सहित सभी महाविद्यालयों में सीटों की तुलना में काफी बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण प्रवेश के लिए मारामारी की स्थिति बननी स्वाभाविक है।

कट आफ 90 प्रतिशत जाने की संभावना
बताया जाता है कि विद्यार्थियों की प्राप्तांक के आधार पर पहली सूची 30 जून के बाद जारी होगी जिसमें इस बार भी पहली सूची में कट आफ 80 से 90 प्रतिशत जाने की संभावना है। ध्यान रहे कि गत वर्ष 12 वीं कक्षा में ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा हुई थी जिसके कारण अधिकांश विद्यार्थियों का 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आया था। जबकि उस अनुपात में सीटे काफी कम थी। इससे हजारों विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो गये थे। इस बार कोरोना का प्रकोप कम हो जाने के कारण 12वीं में विधिवत परीक्षा ली गई जिसके कारण गत वर्ष जैसे परीक्षा परिणाम नहीं आए है फिर भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती कर दी थी इसलिए इस बार भी अच्छे नतीजे आए है। बता दे कि अभी तक 12वीं सीबीएसई के परिणाम नहीं आए है। इसके बावजूद प्रवेश हेतु आवेदन के लिए विद्यार्थियों के बीच मारामारी की स्थिति बनी हुई है। परिणाम आने के बाद तो और भी स्थिति गड़बड़ा सकती है। अभी तक दिग्विजय कालेज से ही लगभग 7 हजार आवेदन तो वही अन्य कालेजों में कई हजार आवेदन आ चुके है।

दिग्विजय में सीटें उपलब्ध
सूत्रों की माने तो शासकीय दिग्विजय कालेज में बी.कॉम प्रथम वर्ष में 430, बीएससी गणित में 300, बायो में 320, बीए में 400 और बीसीए में 200 सीटें उपलब्ध है। इन सीटों की तुलना में अभ्यर्थी काफी ज्यादा रहेंगे इसलिए प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के बीच मारामारी देखी जा सकती है। खास तौर पर सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों में गलाकाट प्रतियोगिता रहेगी। बताया जाता है कि 30 जून के बाद विद्यार्थियों के प्राप्तांक के आधार पर पहली प्रावीण्य सूची जारी होगी। निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा कर विद्यार्थियों को प्रवेश लेना होगा। इसके बाद खाली सीटों के लिए दूसरी प्रावीण्य सूची निकाली जाएगी। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक समस्त सीटें भर नहीं जाती। बहरहाल दिग्विजय कालेज सहित शहर के विज्ञान महाविद्यालय, कमलादेवी राठी कालेज सहित जिले भर के अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने से आनलाइन आवेदन के लिए कम्प्यूटर सेन्टर, साइबर कैफे में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है।

कॉलेज में 16 जून से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। बी.ए. फस्र्ट ईयर के विद्यार्थियों से आनलाइन आवेदन लिए जा रहे है।
दीपक परगनिहा
रजिस्ट्रार, शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here