Home समाचार एसडीओ की गिरफ्तारी को लेकर भाजयुमो ने किया थाने का घेराव, सौंपा...

एसडीओ की गिरफ्तारी को लेकर भाजयुमो ने किया थाने का घेराव, सौंपा ज्ञापन

48
0

जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
राजनांदगांव (दावा)।
गत 23 मई 22 को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एसडीओ पीएस दीवान ने शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक 120 किलोमीटर की रफ़्तार से वाहन चलाते हुए शहर के होनहार युवा यश चौथवानी को अपने चपेट में ले लिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में दीवान पर धारा 279,337, 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई थी और लगातार विरोध प्रदर्शन व् भारतीय जनता युवा मोर्चा की मांग पर पीएस दीवान पर धारा 304 के तहत मामला भी दर्ज किया गया। लेकिन मामला दर्ज होने के आज कई दिन बीत जाने के बाद भी दीवान की गिरफ्तारी नहीं हुई है और वो पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसी मामले को लेकर एसडीओ दीवान की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व ने सैकड़ों युवाओं ने स्थानीय सिटी कोतवाली जाकर थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और दीवान कि जल्द चालान पेश कर उसे न्यायालय पे पेश करने की मांग की। जल्द चालान पेश कर दीवान को न्यायालय पेश नहीं नहीं होने की दशा में भाजयुमो ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी और कहा कि जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक भाजयुमो का कोई कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा। थाने के घेराव में सैकड़ों युवा मोनू के साथ उपस्थित रहे।

एसडीओ को बचा रहा जिला प्रशासन – मोनू
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने दैनिक दावा से कहा कि स्वर्गीय यश चौथवानी के मामले में पहले पुलिस ने साधारण धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन लगातार समाज, संस्कारधानी के लोग एवं भाजयुमो के दबाव के बाद अब जब गैर जमानती धारा दीवान पर लगा दी गई है तो उसकी गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई ये समझ से परे है। मोनू ने कहा कि इस मामले में अब तक विभागीय कार्यवाही भी नहीं हुई है, जिससे स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन दीवान को बचाने कि जुगत में लगा है। जबकि यदि कोई सामान्य व्यक्ति होता तो अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी होती लेकिन दीवान को बचाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here