Home समाचार बिलासपुर-शिवनाथ एक्सप्रेस का मालवाहक डब्बा पटरी से उतरा

बिलासपुर-शिवनाथ एक्सप्रेस का मालवाहक डब्बा पटरी से उतरा

42
0

० मालवाहक डब्बा खाली होने से, बड़ी दुर्घटना व आर्थिक नुकसान होने से बचा रेलवे
० घटना रेलवे स्टेशन डोंगरगढ़ के प्लेटफार्म क्रमांक 4 की
डोंगरगढ़ (दावा)।
बिलासपुर से नागपुर की ओर जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस के देर रात 2.00 बजे डोंगरगढ़ पहुंचते ही ट्रेन में लगे मालवाहक डब्बा (बैगन) के पटरी से उतरते ही जोर के झटके के साथ ट्रेन रुक गई. यात्रियों में हडक़ंप मच गया. घटना के समय यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे. मालवाहक डब्बा खाली होने से पटरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.वही रेलवे बड़े आर्थिक नुकसान से बच गया. स्थानीय रेल अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में गोंदिया से तकनीकी टीम को बुलाया गया. यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेडिकल की टीम भी गोंदिया से डोंगरगढ़ बुलाई गई.

डीआरएम मनिंदर उप्पल द्वारा बताया गया कि एसएलआर डीरेल हुआ है किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है. रात 2.00 बजे डोंगरगढ़ पहुंची ट्रेन को 6 बज कर 50 मिनट पर नागपुर की ओर रवाना किया गया. ट्रेन फिटनेस भी कंप्लीट हो गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर से नागपुर की ओर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में गार्ड के डब्बे के पहले लगे बैगन( मालवाहक ) में प्रारंभ से ही तकनीकी खराबी थी. ट्रेन के डोंगरगढ़ पहुंचते ही घटना घटी. जिसे तकनीकी टीम द्वारा सुधार कर नागपुर की ओर रवाना किया गया. ट्रेन के नागपुर पहुंचते ही नागपुर एवं बिलासपुर वर्कशॉप में मालवाहक बब्बा की जांच होगी. डब्बा खाली होने से स्लीपर को नुकसान नहीं पहुंचा एवं बड़ी दुर्घटना एवं आर्थिक नुकसान से रेलवे को बचाया जा सका. इस दौरान रेलयात्री पूरे समय परेशान रहे. घटना की जानकारी होते ही डीआरएम नागपुर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी बिलासपुर सहित रेलवे के आला अधिकारी डोंगरगढ़ पहुंचकर वस्तु स्थिति का पता करने में जुटे रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here