Home समाचार बंद रखकर लोगों ने नफरत को नकारा: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में...

बंद रखकर लोगों ने नफरत को नकारा: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में पूरे जिले में रहा सन्नाटा

41
0

लोगों ने स्व-स्फूर्त अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी
उदयपुर हत्याकांड ने लोगों को झकझोरा…
राजनांदगांव (दावा)।
उदयपुर महेश्वर की कन्हैया लाल की की गई हत्या के विरोध में हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा व स्वर्गीय कन्हैयालाल को न्याय दिलाने हेतु समर्थन में राजनांदगांव बंद पूर्णता सफल रहा। जिसमें सर्व हिंदू समाज के सभी संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सनातन धर्म रक्षार्थ समिति वह सभी हिंदू संगठनों द्वारा जगह-जगह शहर भ्रमण किया गया जहां राजनांदगांव के सभी व्यापारी बंधु वह सभी छोटी बड़ी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर स्वर्गीय कन्हैयालाल को सच्ची श्रद्धांजलि दी। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहित अन्य धार्मिक संगठनों के अलावा चेम्बर आफ कामर्स व अन्य व्यापारिक संगठनों द्वारा इस महाबंद को दिये गये समर्थन से समूचे शहर सहित नजदीक के गांव-मुहल्ले में भी इसका व्यापक असर देखा गया। बता दे कि उदयपुर हत्याकांड से पूरे देश में हिन्दू समाज में जबरदस्त आक्रोश है और उनके द्वारा आरोपियों का कठोरतम सजा दिये जाने की मांग किया जा रहा है। राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। हिन्दूओं के धार्मिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है लेकिन जेहादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही, इससे वे बेधडक़ होकर आतंकी घटनाओं का अंजाम दे रहे है। इससे आक्रोशित हिन्दू संगठनों द्वारा राजस्थान के उक्त लोमहर्षक घटना को लेकर बंद की रणनीति बनाई गई। जिसमें सभी वर्गों व व्यापारिक संगठनों का भरपूर समर्थन रहा। समूचा नगर कटाकट बंद रहा जिससे बाजार क्षेत्र व भीड़ भाड़ वाले सभी लेनों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान हिन्दू संगठन के लोगों द्वारा बाइक रैली निकाल कर सभी वर्ग के लोगों से बंद का समर्थन मांगते देखे गये। इनकी टोलियां विभिन्न मार्गो में घुम-घुमकर समर्थन मांगने में जुटी रही। चूंकि एक दिन पहले राजनांदगांव बंद का ऐलान कर दिया गया था। इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था तैनात रही। शहर के चारों थाने के टीआई दल-बल के साथ वाहनों ये गस्त देते नजर आए। शहर का सबसे भीड़-भाड़ व्यस्तम चौक में शुमार मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक, सिनेमा लाइन, गुड़ाखू लाईन, मुख्य मार्केट गोलबाजार, शनि मंदिर रोड, रामाधीन मार्ग, गंज चौक, गंज लाईन, सदर बाजार क्षेत्र आदि जगहों पर बंद का सन्नाटा पसरा रहा। स्कूल-कॉलेज आदि सभी बंद रहे। इस बंद का भाजपा द्वारा भी समर्थन किया गया।

जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने इस घटना को सभ्य समाज के लिए निदंनीय बताते हुए अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की। जिला व्यापार प्रकोष्ठ के राजा माखीजा, योगेश बागड़ी, सचिन बघेल, दिनेश गांधी ने भी लोगों से निवेदन कर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने व मजहवी जेहाद रोकने की अपील की थी। बंद के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के नन्दू साहू, राधेश्याम गुप्ता, अरूण गुप्ता, त्रिगुण सादानी आदि सहित बजरंग दल के लोगों सहित सर्व हिन्दू समाज व सनातन धर्म रक्षार्थ समिति के संतोष पटाक, रमेश पुरोहित, बहादुर, गोल्डी, चन्द्रेश जैन, सुशील लढ्डा, शिव वर्मा, राजू वर्मा, पार्षद मधु बैद के अलावा शहर के जागरूक लोगों व गणमान्य नागरिक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे इसके चलते शहर में किसी प्रकार अप्रिय घटना नहीं हो पाई। इस दौरान सीएसपी गौरव राय, कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल, एएसआई सुमन कर्षे, शत्रुघन टंडन, आलोक साहू, हवलदार नन्दू चन्द्रवंशी सहित स्टाफ के लोग पेट्रोलिंग कार्य में लगातार जुटे रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने आभार जताया
राजनांदगांव (दावा)। जिला भाजपा द्वारा बंद के समर्थन पर किए गए आव्हान पर आज शहर एवं जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे और सभी ने स्वस्फूर्त अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए कन्हैयालाल के निर्शंस हत्याकांड को गलत ठहराते हुए, उसकी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बंद का समर्थन किया। इस हेतु सभी संगठनों एवं बंद में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी सुधिजनों का जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here