Home समाचार महापुरुषों के इतिहास को कांग्रेस ने उपेक्षित किया – डॉ. रमन सिंह

महापुरुषों के इतिहास को कांग्रेस ने उपेक्षित किया – डॉ. रमन सिंह

39
0

मोदी जी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली हुआ
राजनांदगांव (दावा)।
भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह में मुख्य वक्ता की आसंदी से बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है और उनकी जयंती पर मुझे 1951 का वह निर्णय याद आ रहा है जो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय एवं कुशाभाऊ ठाकरे ने धारा 370 हटाने का संकल्प लिया था, जिसे 2019 में केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने पूरा कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया है डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करने में चाहे सदियों लग जाए पर संकल्प पूरा करके ही रहती है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि धारा 370 के साथ ट्रिपल तलाक, श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य एवं अनेक ऐतिहासिक संकल्प जो हमारे पूर्वजों ने किए थे, वह मोदी सरकार ने पूरे किए हैं ।उन्होंने जोर देकर कहा कि पुरानी मान्य परंपराओं और समाज की के महापुरुषों को पुनर्स्थापित करने का कार्य भाजपा ने किया है, उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति के नाम पर बसपा और कांग्रेस वोट मांगा करते हैं परंतु अवसर आने के बाद महापुरुषों को भूल जाया करते हैं, परंतु मोदी जी ने डॉ अंबेडकर के 5 स्थानों को पंच तीर्थ के नाम पर स्थापित कर लंदन, नागपुर, दिल्ली, मऊ और जन्मस्थली स्थान को पुष्पित और पल्लवित कर न केवल उनका सम्मान बढ़ाया है, बल्कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लेकर बाबा अंबेडकर का गौरव बड़ाया है, साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्होंने अंग्रेजों के शासनकाल में 400 से ज्यादा स्टे्टों को विलय करने का महान कार्य किया था उनकी स्टैचू ऑफ लिबर्टी मूर्ति लगाकर उन्हें सम्मानजनक ढंग से याद किया है। अनुसूचित जनजाति के बिरसा मुंडा के संग्रहालय का निर्माण एवं 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाने का संकल्प भी मोदी सरकार ने लिया है ,साथ ही सिख समाज के साहिबजादो के बलिदान को श्रद्धांजलि देने हेतु 26 दिसंबर को वीर बालक दिवस के रूप में घोषित कर उन्हें सदैव के लिए समाज याद करें ऐसा गौरव एवं मान सम्मान उन्होंने महापुरुषों का बढ़ाया है ।साथ ही कोविड काल में पूरे संसार में तबाही थी, तब 190 करोड लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने का कार्य, 80 करोड़ लोगों को तीन अरब रुपए का खाद्यान्न वितरण कर गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य मोदी सरकार ने किया है । जनधन खाते से सरकार की डीबीटी योजना से 22 अरब रुपए सीधे आम लोगों के खाते में जाने से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का कार्य मोदी जी ने किया है।

डॉ. रमन सिंह ने बताया कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी जो कार्य आज तक पूर्व सरकारों द्वारा कभी सोचे नहीं गए,वह कार्य मोदी जी ने कर दिखाया है । 11 करोड़ शौचालय, 3 करोड़ 20 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास, 9 करोड़ बहनों को एलपीजी निशुल्क कनेक्शन दिया गया।12 किलोमीटर प्रतिदिन सडक़ों की गति को बढ़ाते हुए 37 किलोमीटर सडक़ सडक़ बनाने का कार्य मोदी सरकार ने पूरा किया है।
आज मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया और अनुसूचित जनजाति की महिला द्रोपप्ति मूर्म को जो एक आदिवासी कार्यकर्ता थी उसे भी राष्ट्रपति बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है, उन्होंने कहा कि यह असाधारण कार्य भाजपा में ही संभव है, जहां एक छोटा-सा कार्यकर्ता अपनी मेहनत और पुरुषार्थ के बल पर बड़े पदों पर आसीन हो सकता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए भी कहा कि उनके पिताश्री या कोई भी सीधे राजनीति से जुड़े हुए नहीं थे।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का इलाज हो रहा है, देश में 15 एम्स भाजपा सरकार में बनाए गए हैं। किसानों के लिए वाजपेई सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी और किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को खाते में करोड़ों अरबों रुपए की राशि वितरण की गई है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 80 हवाई अड्डों का निर्माण कर मोदी सरकार ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना के निर्माण से एवं आत्मनिर्भर भारत की कल्पना से इकोनामिक ग्रोथ में तेजी से वृद्धि हुई है। जिसका परिणाम है कि कोविडकाल के बाद दुनिया के बड़े-बड़े देश की जीडीपी 4 प्रतिशत और 5 प्रतिशत थी परंतु ऐसे कोविड़ संकट के बाद भी भारत का ग्रोथ रेट 8.2 प्रतिशत है, जो कि भारत की उपलब्धि का स्वयं बखान करता है। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में प्रदेश में जो विकास के ऐतिहासिक प्रतिमान हुए थे और भाजपा ने आम जीवन आम लोगों के जीवन स्तर को उठाने के लिए जो योजनाओं का संचालन किया था, जिसके तहत बच्चों को हृदय में छेद हो या कोई बड़ी बीमारी हो ऐसे 6000 बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन, लाडली लक्ष्मी योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सरस्वती सायकल योजना, श्रम विभाग के तहत रेजा, कुली, नाई, बढ़ाई एवं समाज से जुड़े हुए छोटे वर्गों को प्रोत्साहित करने के लिए अंशदान योजना, नि:शुल्क विवाह योजना इत्यादि ऐसी कई योजनाएं भाजपा शासन में संचालित थी, जो भूपेश सरकार के आने के पश्चात बंद हो गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 लाख से अधिक मकान बनाए जाने थे, परंतु भूपेश सरकार ने उन सपनों को तोड़ा है।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व हमारी सरकार आई तो 7 हजार करोड़ का बजट था, जो सरकार छोडऩे पर एक लाख करोड़ से ऊपर का बजट हो चुका था। हमने हर क्षेत्र में कार्य किया, विकास के कीर्तिमान स्थापित किए एक नर्सिंग कॉलेज से बढक़र 86 नर्सिंग स्कूल हो गए। 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की भर्ती भाजपा की सरकार में हुई। 70 000 पुलिसकर्मी की भर्ती हुई, परंतु डॉ. रमन सिंह ने कहा कि खेद का विषय है कि कांग्रेस सरकार के आते ही सारी योजनाएं बंद हो गई और विकास कार्य ठप्प हो गए। डॉ. रमन सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे परिश्रम की पराकाष्ठा को पार करते हुए कितनी मेहनत करें कि 2023 में प्रदेश में (शेष पेज 6 पर…)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here