Home समाचार लाखों रुपए की सडक़ नवीनीकरण निर्माण कार्य चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, जहां-जहां...

लाखों रुपए की सडक़ नवीनीकरण निर्माण कार्य चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, जहां-जहां डाला पोल, वहां-वहां बड़े-बड़े गड्ढे

42
0

० साईड शोल्डर मे भी नही डला मुरुम
० 51.74 लाख रुपए नवीनीकरण चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
राजनांदगांव/बाजार अतरिया (दावा)।
भीमपुरी से बाजार अतरिया सडक़ टी 01 लंबाई 4.29 किलोमीटर की सडक़ पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी, पूर्व में सडक़ का निर्माण 2005 में हुआ था जो कि 5 वर्ष तक रखरखाव के चलते 2013 तक रिपेयरिंग किया गया था। ग्रामीणों की लंबे समय से सडक़ नवीनीकरण की मांग की जा रही थी जिसको लेकर नवीनीकरण के लिए 51.74 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण का निर्माण कार्य मिलेनियम बिल्डकॉन राजनांदगांव के अंकुर जैन नामक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया गया है, जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. ठेकेदार के अनुसार नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी भी सडक़ उबडख़ाबड़ है, जगह-जगह गड्ढे हो गए है. जहां-जहां पुल डाला गया है वह भारी भरकम बड़े गड्ढे हो गए है। जब सडक़ निर्माण किया गया तब डामर की मात्रा कम एवं लीपा पोती किया गया है जहां पहले उबड़ खाबड़ थे वह आज भी जगह-जगह उबड़ खाबड़ दिखाई दे रहे हैं। ढंग से लेवलिंग नहीं किया गया। अभी बारिश शुरू ही नहीं हुआ है और सडक़ निर्माण की पोल खोल कर रख दी है ठेकेदार द्वारा भारी-भरकम भ्रष्टाचार कर लाखों रुपए की मोटा रकम की कमाई कर सडक़ निर्माण में घोर लापरवाही बरती गई है। वही संधारण हेतु रखरखाव 5 वर्ष की अवधि रखा गया है लेकिन निर्माण किए 15 दिन भी नहीं बीता है और अभी से बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। रोजाना राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। निर्माण कार्य पूर्ण के पश्चात भी संबंधित विभाग के अधिकारी एक बार झांकने तक नहीं पहुंचे है।

रोजाना राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार
बाजार अतरिया सडक़ नाम टी-01 भीमपुरी की लंबाई 4.29 किलोमीटर की सडक़ है, जहां नवीनीकरण का कार्य मिलेनियम बिल्डकॉन राजनांदगांव के अंकुर जैन नामक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया गया है। जिन्होंने निर्माण कार्य में दर्जनभर से अधिक पुल सडक़ में डाला गया है जहां जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसमें रोजाना राहगीर दिन भर के अलावा देर शाम रात रोजाना लोगों का आवागमन होता है जहां रोज लोग उस गड्ढे में दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, अभी बारिश अच्छे से हुआ ही नहीं और अभी से सडक़ भसकने लगी है, लगभग 1 फीट के आसपास गड्ढे हो गए हैं। सडक़ नवीनीकरण का निर्माण कार्य 15 दिन भी नहीं हुआ है और अभी से सडक़ नवीनीकरण निर्माण की पोल खोलकर रख दी है। वहीं ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साठगांठ के चलते सडक़ नवीनीकरण निर्माण कार्य में लीपापोती कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

भीमपुरी के ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन निर्माण को लेकर किया था घेराव
बाजार अतरिया से भीमपुरी सडक़ नवीनीकरण के निर्माण कार्य गुणवत्ता ही एवं लीपापोती सहित छोटे-छोटे गड्ढे को भी नहीं भरे जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। जब निर्माण कार्य चल रहा था, ग्रामीण एकजुट होकर निर्माण कार्य को रोक दिए थे, लेकिन अधिकारी एवं ठेकेदार ने सही तरीके से काम करने का हवाला देकर ग्रामीणों को बेवकूफ बनाया, लेकिन अब जहां पर पुल डाला गया है, वहां भारी भरकम बड़ा बड़ा गड्ढा हो गया है एवं जगह-जगह उबड-खाबड़ देखने को मिल रहा है। वही जल्द से जल्द सडक़ की मरम्मत नहीं किया गया तो ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी को शिकायत करने सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here