Home समाचार किसानों ने खेतान फैक्ट्री के सामने किया धरना-प्रदर्शन

किसानों ने खेतान फैक्ट्री के सामने किया धरना-प्रदर्शन

46
0

राजनांदगांव(दावा)। ग्राम बैगाटोला और फरहद के बीच संचालित खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (फैक्ट्री) से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीले धुएं की वजह से आसपास की सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल खराब होने लगी है। धान के पौधे में पीलापन नजर आ रहे हैं और धुए से जलकर नष्ट हो रहे हैं। फसलों की हालत देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्राम पंचायत अनुबंध के अनुसार फैक्ट्री को फसल कटाई तक बंद रखनी है पर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से किसानों को हो रहे नुकसान को नजरअंदाज करते हुए उत्पादन कार्य चालू रखा गया है।

फसल को हो रहे नुकसान को देखते हुए आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को सुबह से ही फैक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन दिया और फसल की कटाई होने तक फैक्ट्री मे उत्पादन बंद रखने की मांग की। किसान आज सुबह से ही मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन में बैठ गए और दिन भर गेट के सामने डटे रहे। सात जुलाई को किसानों द्वारा केमिकल्स फैक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमे फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उत्पादन कार्य बंद करने के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन बंद किया था, लेकिन सात जुलाई से लेकर 15 जुलाई हो जाने के बाद भी खेतान फर्टिलाइजर लिमिटेड ने अपना उत्पादन कार्य बंद नहीं किया है जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने फिर दूसरी बार फैक्ट्री के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन करने मजबूर हुए।

ग्राम बैगाटोला एवं फरहद के किसानों द्वारा अपने खेत के धान के पौधे को लेकर फैक्ट्री के सामने रखकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी पीड़ा शासन-प्रशासन को अवगत करने के बावजूद भी किसानों की पीड़ा सुनने किसी के पास फुर्सत नहीं है। सरपंच योगेश्वर निर्मलकर ने बताया कि दूसरी बार फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उत्पादन कार्य को बंद करने के अश्वासन के बाद किसानों ने आज शाम को धरना प्रदर्शन को बंद किया। खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी उत्पादन कार्य बंद कराने के लिए ग्राम पंचायत बैगाटोला सरपंच योगेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व मे किया गया। इस दौरन डीजी रानी, सती बाई, कन्हैया, भूषण, कमल, भैय्या लाल, तोरण, तखत, अंजू देवी, गंगूराम डेहरे, भीग्गू राम, चंदन कश्यप, धनुष साहू, संतोष साहू, गंगा बाई, प्रेमिका बाई, गंगू सहित बड़ी संख्या में किसान ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here