Home समाचार राजनांदगांव नर्सिंग हॉस्टल की 14 छात्राएं कोरोना संक्रमित, जिलेभर में मिले 55...

राजनांदगांव नर्सिंग हॉस्टल की 14 छात्राएं कोरोना संक्रमित, जिलेभर में मिले 55 संक्रमित मरीज

73
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर के गौरव पथ स्थित शासकीय नर्सिंग हॉस्टल की 14 छात्राएं कोरोना पाजिटिव हो गई हैं। इससे हास्टल में हडक़ंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को हॉस्टल की एक छात्रा पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसके संपर्क में रहीं दो-तीन छात्राओं ने भी कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इस पर शुक्रवार को हास्टल की सभी छात्राओं का सैंपल लेकर जांच की गई। संक्रमित छात्राओं को होम आईसोलेट कर आसपास के कमरों को सैनिटाईज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग शनिवार को हॉस्टल के साथ ही कॉलेज में भी कैंप लगाकर अन्य छात्राओं की कोरोना जांच करेगा। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि छात्राओं के ट्रेवलिंग हिस्ट्री स्थानीय ही है, फिर भी इसकी जांच करा रहे हैं।

एक दिन पहले मिले ३३ संक्रमित
बता दें कि कोरोना का संक्रमण जिले में फिर से पांव पसार रहा है। पखवाड़े भर में ही जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 200 के पार हो गई है। शुक्रवार को नर्सिंग हास्टल की छात्राओं के साथ ही जिले में आज 55 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। एक दिन पहले जिले में 33 संक्रमित मिले थे।

पुलिसकर्मी भी मिला संक्रमित
इनमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चार जूनियर डॉक्टर और नर्स भी शामिल थे। कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है। डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है।

जिले में कोरोना के 218 सक्रिय मरीज, जिले में सर्वाधिक 55 केस, पाजिटिविटी दर 6.02 प्रतिशत
राजनांदगांव (दावा)। जिले में आज सर्वाधिक कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं। पाजिटिविटी दर 6.02 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 960 सैंपल जांचे गए हैं। जिले के ग्रामीण अंचल में 24 एवं नगर निगम क्षेत्र में 31 कोरोना के मरीज मिले है। इसमें मोहला में 1, चौकी में 4, छुरिया में 1, डोंगरगांव में 3, राजनांदगांव ग्रामीण में 9, डोंगरगढ़ में 2, छुईखदान में 3 समेत अन्य में 1 मरीज सामने आए हैं। शहर के गौरीनगर-1, आजाद चौक-3, कामठी लाईन-1, ममता नगर-3, जीएमसीएच-2, तुलसीपुर-2, आर.के. नगर-1, अन्य क्षेत्र-1, बजरंगपुर नवागांव-4, रेल्वे कॉलोनी-1, गल्र्स हॉस्टल-2, एएनएम हॉस्टल-10 मामले सामने आये है। वहीं आज 26 लोग डिस्चार्ज किये गये है। वहीं जिले में आज एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज अस्पताल पेण्ड्री में 17 लोग भर्ती है। वहीं 146 लोग होम आईसोलेशन में है। जिले में आज 226 वैक्सीनेशन टीम द्वारा 5 हजार 481 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here