Home समाचार ओड़ारबांध जंगल में पकड़ाया जुआ फड़, 9 आरोपियों से 50 हजार रूपए...

ओड़ारबांध जंगल में पकड़ाया जुआ फड़, 9 आरोपियों से 50 हजार रूपए जब्त

71
0

राजनांदगांव (दावा)। मुखबीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी तुमड़ीबोड एवं साइबर सेल जिला राजनांदगांव की संयुक्त टीम द्वारा 14 जुलाई को ग्राम ओढ़ारबांध के गोधना जंगल में घेराबंदी कर जुआं रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें 9 आरोपियों को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया। जिस पर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड में अपराध क्रमांक 0/22 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ये है आरोपी
रविंद्र यदु पिता चिदानंद यदु उम्र 45 वर्ष निवासी छुरिया, मोहन देवांगन पिता स्व. जीआर देवांगन उम्र 45 वर्ष निवासी छुरिया, सतीश राव पिता केशव प्रसाद राव उम्र 44 साल निवासी नागपुर, शैलेंद्र कुमार पिता मेघनाथ साहू उम्र 30 वर्ष निवासी डोंगरगांव, राजेश भट्ट पिता सतीश भट्ट उम्र 42 वर्ष निवासी राजनांदगांव, विकास कुमार पिता सेवक कुमार चंदेल उम्र 35 वर्ष निवासी राजनांदगांव, भीम सिंह पिता भुवन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी डोंगरगांव, उत्तम साहू पिता चोवा राम साहू उम्र 41 वर्ष निवासी डोंगरगढ़, लीलाधर वर्मा पिता स्व. जैनलाल वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी राजनांदगांव से फड में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त रेड कार्यवाही में जुआं फड़ के दांव में लगा 50,110/- रुपए जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here