Home समाचार बगैर निविदा खुले मेडिकल कालेज हास्पिटल में संचालित हो रहा कैंटीन

बगैर निविदा खुले मेडिकल कालेज हास्पिटल में संचालित हो रहा कैंटीन

69
0

मेडिकल कालेज हास्पिटल प्रशासन बेखबर… केंटीन की निविदा निरस्त करने की मांग
राजनांदगांव (दावा)।
भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध में मेडिकल कालेज हास्पिटल में इन दिनों बैखोफ रूप से कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। जिसके संबंध में मेडिकल कालेज प्रशासन को तनिक भी खबर नहीं है कि उनके परिसर में कौन व्यक्ति कहां का व्यक्ति… किसके निर्देश से कैन्टीन का संचालन कर रहा है। मजे की बात यह कि मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा हास्पिटल परिसर में कैंटीन खोले जाने हेतु निविदा निकाला गया है। निविदा प्रपत्र विक्रय की अंतिम तिथि 21 जुलाई एक हजार रूपये मूल्य के निविदा प्रपत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक है वहीं निविदा खोले जाने की तिथि उसी दिन दोपहर एक बजे है। उक्तानुसान माने तो मेडिकल कालेज परिसर में कैन्टीन खोलने के लिए अभी किसी प्रकार किसी को भी अनुमति नहीं है, लेकिन न जाने मेडिकल कालेज परिसर में कैंटीन खोले बैठा है। उक्त बगैर किसी अनुमति के मेडिकल कालेज हास्पिटल परिसर में खोले गये कैंटीन का जबरदस्त विरोध होने लगा है। जिला मेडिकल कालेज के सदस्य व जिला कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक फडनवीश ने तो इस सम्बंध में इसके विरोध के लिए मोर्चा खोल दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
इस संबंध में सर्वजनहित समिति के अध्यक्ष व जिला मेडिकल कालेज के सदस्य अशोक फडनवीस द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि मेडिकल परिसर की भूमि पर निर्मित रैन बसेरा की निर्माण एजेंसी नगर-निगम है, लेकिन उसमें उसका अधिपत्य नहीं है। वह नियमत: निगम की सम्पति नहीं हो सकती। अत: निविदा खुलने के पूर्व रैन बसेरा में किनके लिखित व मौखिक आदेश पर कैंटीन संचालन करने की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही यह कहा गया है कि 26 जुलाई मंगलवार को निविदा खुलेगी। उसके पूर्व ही किस विभाग व कौन से अधिकारी की सहमति से रैन बसेरा में कब्जा कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके निर्माण की अनुमति पीडब्ल्यूडी/ मेडिकल कालेज ने लिखित में किस दिनांक को प्रदान की गई, इसकी जांच की जाए। मेडिकल कालेज परिसर में बिना अनुमति के निर्माण किये जाने को अवैधानिक बताते हुए फडनवीस ने रैन बसेरा मैं कैंटीन खोलने हेतु किन-किन अधिकारियों/विभाग से अनुमति ली गई है। इसकी जांच की मांग करते हुए उक्त कैन्टीन खोलने सम्बंधित विभाग द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है जिसमें विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर निविदा की तिथि आगे बढ़ाई जाए की मांग की है। बहरहाल निविदा खुलने से पूर्व मेडिकल परिसर स्थित रैन बसेरा में केन्टीन खोलने का मामला तुल पकड़ लिया है और इस संबंध में विरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में विरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में समुचित जांच नहीं हो जाती मेडिकल कालेज परिसर में केंटीन खोलने का मामला खटाई में पड़ सकता है।

रैन बसेरा में कैन्टीन
बता दे कि मेडिकल कालेज हास्पिटल परिसर में मरीज के परिजनों के ठहरने के लिए नगर निगम द्वारा रैनबसेरा का निर्माण किया गया है। निर्माण पश्चात उसे मेडिकल कालेज प्रबंधन प्रशासन को हेण्डओवर कर दिया गया है। जानने में यह आ रहा है कि निगम से संबंधित कोई व्यक्ति बगैर निविदा के मजे से कैन्टीन चला रहा है, जिससे हजारों की आमदनी हो रही है। इस सम्बंध में न तो मेडिकल कालेज के डीन को कुछ पता है और न अधीक्षक डॉ. बैंक इस सम्बंध में कुछ जानकारी रखते है लिहाजा मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए मेडिकल कालेज हास्पिटल परिसर में बने रैन बसेरा में केन्टीन संचालक हेतु निकाली गई निविदा को निरस्त करने की मांग की गई है।

मेडिकल कालेज परिसर में कब से व किसके द्वारा कैन्टीन संचालित हो रहा है, इसकी उसे थोड़ी भी जानकारी नहीं है।

  • श्रीमती रेणुका गहने, डीन मेडिकल कालेज हास्पिटल, पेंड्री

    बिना मेडिकल कालेज प्रशासन को अवगत कराए परिसर में कैन्टीन खोला जाना उचित नहीं है। हालांकि निगम द्वारा मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए वहां रैन-बसेरा बनाया गया है। लेकिन वहां निगम द्वारा कैन्टीन का संचालन नहीं किया जा सकता। इस बारे में सोमवार 25 जुलाई को जानकारी लूंगा।
  • प्रदीप बैक, अधीक्षक मेडिकल कालेज हास्पिटल, पेंड्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here