Home समाचार 24 घंटे में तीन मर्डर : नंदई में दो युवकों की हत्या

24 घंटे में तीन मर्डर : नंदई में दो युवकों की हत्या

73
0

गंैगवार ने दो युवक तो वही शराब को लेकर एक की हुई हत्या… दो आरोपी जेल दाखिल
सुरगी चौकी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोपी
राजनांदगांव(दावा)।
मंगलवार व बुधवार को लगातार दो दिन में तीन लोगों के हत्या से शहर थर्रा गया है। पहले दिन मंगलवार की दोपहर एक डेढ़ बजे करीब शराब पीने पिलाने को लेकर संतोषी नगर लखोली निवासी एक युवक की हत्या हो गई। वही गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार को गौरी नगर व नंदई निवासी दो युवक गैंग वार के चलतेे हत्या हो गई। इस मामले में बसंतपुर पुलिस आरोपियों को अपने कब्जे में लेने सरगर्मी से जुट गई है।

मंगलवार को सुरगी चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मोखला में दो आरोपियों द्वारा संतोषी नगर लखोली निवासी 27 वर्षीय युवक आकाश रंगारी की की गई हत्या में आरोपी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा पिता ईश्वरलाल साहू 29 वर्ष निवासी संतोषी नगर तथा रामखिलावन खिल्लु पिता विष्णु प्रसाद साहू 26 वर्ष निवासी संतोषी नगर लखोली वार्ड नं. 34 राजनांदगांव को पुलिस द्वारा धारा 302 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल की सींखचों के पीछे भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक आकाश के साथ ओमप्रकाश गुड्डा व रामखिलावन ‘खिल्लु’ ने मोहारा दारू भट्टी से शराब खरीद कर जमकर दारू पी। जब वे सुरगी के निकटस्थ ग्राम मोखला पहुंचे तो उन्हें फिर से शराब की तलब लगी। इस दौरान आकाश रंगारी ने अपने दोस्तों से और शराब की मांग की इससे दोनों दोस्त भडक़ गये और वाद-विवाद की स्थिति बनने पर दोनों ने आकाश को चाकू से छलनी कर मौत के मुंह पहुंचा दिया। सुरगी पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आकाश की लाश को खेत के पानी भरे कीचड़ में फेेंक कर भाग गये थे। बाद मेंं पुलिस ने उन्हें ग्राम मोखला में टहलते पाया। इसमें से एक आरोपी खिल्लु वर्तमान में पावर हाउस कैम्प-2 में रहता है।

नंदई में दो युवकों की जघन्य हत्या
शहर के तीन लोगों की एक दिन के आड़ में हुई हत्या की घटना पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। वर्तमान में इतनी कडक़ पुलिस व्यवस्था होने के बावजूद अपराधी तत्व, हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर शहर वासियों को दहशत में डाल रहे है। इनकी इस तरह की वारदातों के चलते राजनांदगांव शहर एक बार फिर गैंगबाजों की आपसी खूनी संघर्ष से सुर्खियों में आ गया है।

मौके पर सीएसपी गौरव राय, थाना प्रभारी सनत सोनवानी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। इधर, पुलिस ने संदिग्ध चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। नंदई में माहौल खराब न हो इसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस पुरानी रंजिश मान रही है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल के पास मिले मोबाइल लोकेशन की भी जांच की जा रही है। बता दे कि गणेश चतुर्थी जैसे पावन दिन में बुधवार को नंदई के एक मोहल्ले में सुबह-सबेरे दो गुटो में चाकूबाजी से दो युवक की हत्या हो गई। इस घटना को गंैगबाजी से जोडक़र देखा जा रहा है। नंदई के कोठार पारा में मंदिर के पास बिल्लु साहू के घर के समीप गली में हुई उक्त घटना के संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी सी.आर. चन्द्रा ने बताया कि गंैगवार के चलते हुई उक्त दोहरे हत्या की घटना के मामले में जल्द ही खुलासा होगा। श्री चन्द्रा ने बताया कि पुलिस इस घटना का रहस्य से पर्दा उठाने सरगर्मी से जुटी हुई है। इस पर आधा दर्जन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरूवार तक खुलासा हो जाएगा।

नंदई में आयोजन स्थगित
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह हुई दोहरे हत्याकांड के दौरान नंदई में राम सप्ताह का आयोजन हो रहा था। उक्त जघन्य घटना के बाद राम सप्ताह आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नंदई में हुई उक्त जघन्य वारदात में कान्हा सारथी नामक युवक गौरीनगर का निवासी था की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई। वहीं जितेन्द्र साहू पिता परमानंद साहू निवासी नंदई की भी हत्या हुई। घटना स्थल में मिले खून के धब्बे वारदात की खौफनाक स्थिति को उजागर कर रहे है। वारदात वाले स्थान पर जगह-जगह खून फैला हुआ है। वही एक मृतक युवक की शव नाली पड़ा मिला। पूरा मामला आपसी वर्चस्व को लेकर है जिसमें दोनों गुटों द्वारा जमकर हथियार का उपयोग किया गया। पुलिस ने जिन आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लिया है, वे आदतन अपराधी है।

बताया जाता है कि कान्हा सारथी आदत्तन अपराधी था। पूर्व में वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है। मारे गये युवक जितेन्द्र साहू का दूसरे गुट से विवाद था। इस विवाद के चलते हुई गैंगवार में दोनों युवक मौत की घाट उतर गये। शहर में हुई इस तरह की जघन्य घटनाओं से आम लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here