Home समाचार सीएम हेलीकॉप्टर में छन्नी साहू को लेकर हुए रवाना

सीएम हेलीकॉप्टर में छन्नी साहू को लेकर हुए रवाना

35
0

नए जिले के साथ ही वनांचल में स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधाओं का विस्तार होगा : विधायक छन्नी साहू
राजनांदगांव (दावा)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 सितंबर को मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले का शुभारंभ किया। इस नए जिले में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा भी शामिल है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहीं खुज्जी विधानसभा विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, यह नवगठित प्रशासनिक इकाई काफी पेंचिदा थी। दशकों पुरानी मांग को कांग्रेस सरकार ने जिस संवेदनशीलता और सुव्यवस्थित तरीके से पूरा किया है उसके परिणाम आने वाले कुछ ही दिनों में दिखने लगेंगे।

कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर में अपने साथ ही विधायक श्रीमती साहू को साथ लेकर रायपुर रवाना हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नए जिले के संदर्भ में विभिन्न पहलुओं पर श्रीमती छन्नी साहू से चर्चा की। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, नया मोहला-मानपुर-चौकी जिला में प्रशासनिक इकाई के गठन से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। प्रशासनिक कार्यों के लिए सैकड़ों किमी की दूरी और पूरे दिन का लगने वाला वक्त अब जाया नहीं होगा। इस इलाके में वन, खनिज संपदा के अलावा उद्योगों के लिए भी कई अवसर निकलकर आएंगे। नए जिले के साथ ही वनांचल में स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधाओं का विस्तार होगा। मूलभूत सुविधाओं को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है और इसका प्रमाण इस सरकार के पौने चार साल में मिल चुका है। संवेदनशील सरकार ने ही दशकों पुरानी वनांचलवासियों की मांग को पूरा कर साफ कर दिया है कि वे प्रदेश के विकास को लेकर सुव्यवस्थित योजनाओं पर काम कर रही है।

दिल्ली रवाना हुईं विधायक
रायपुर से विधायक श्रीमती साहू महंगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गईं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित इस प्रदर्शन में देशभर से लाखों कांग्रेसी जुट रहे हैं। श्रीमती साहू ने कहा कि, देश में महंगाई चरम पर है और केंद्र सरकार इसे लेकर उदासीन है। जनता त्राही-त्राही कर रही है। अनाज, डेयरी उत्पाद, स्टेशनरी जैसी मूलभूत वस्तुओं की बढ़ती महंगाई के बीच गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार जूझ रहा है। बच्चों की पढ़ाई और परिवार के पालन-पोषण पर महंगाई की मार पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here