Home समाचार श्री मेडिशाइन अस्पताल में अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरु, मिली अनुमति

श्री मेडिशाइन अस्पताल में अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरु, मिली अनुमति

33
0

रायपुर(दावा)। छत्तीसगढ़ के श्री मेडिशाइन अस्पताल के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है, रायपुर के उत्कृष्ट अस्पतालों में से एक श्री मेडिशाइन अस्पताल में अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरु हो गई है। राज्य सरकार ने इस बाबत् एनओसी दे दी है। डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज छत्तीसगढ़ ने श्री मेडिशाइन अस्पताल प्रबंधन को पत्र जारी कर इसकी सूचना दे दी है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुशील शर्मा एवं डॉ राजेश जैन ने बताया कि लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के साथ आसानी से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मुहैया हो सकेगी।

अभी प्रारंभिक तौर पर किडनी ट्रांसप्लांट की यह सुविधा श्री मेडिशाइन अस्पताल को पांच साल के लिए प्रदान की गई है, हालांकि पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि ट्रांसप्लांट संबंधी दिशा – निर्देशों का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। श्री मेडिशाइन अस्पताल की तरफ से इस साल 24 जून को राज्य सरकार से किडनी ट्रांसप्लांट के मद्देनजर अनुमति मांगी गई थी और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जरुरी जांच और परीक्षण के बाद श्री मेडिशाइन अस्पताल को किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दी हैं। शासन से अनुमति मिलना मतलब बेहतर चिकित्सकीय सुविधा पर मुहर लगाना है। श्री मेडिशाइन अस्पताल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में से एक है, यहां हर तरह की जांच और इलाज की सुविधा है। रायपुर के राजेंद्र नगर में स्थित श्री मेडिशाइन अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की बड़ी टीम है, अस्पताल में बे्रन स्पाईन सर्जरी घुटने एवं कुल्हे की सर्जरी मध्यभारत का विश्वसनिय अस्पताल है इस अस्पताल में कई आयाम स्थापित किये है जैसे कि मध्यभारत का सर्वप्रथम कम्प्युटर नेविगेशन मशीन व्दारा बे्रन एवं नि रिप्लेसमेंट सर्जरी किया जाता है एवं छ.ग. का सर्वप्रथम हायपरबेरिक ऑक्सिजन थेरेपी सेंटर एवं मध्यभारत का सर्वप्रथम ।टछ क्लिनिक एवं रिग्रो सेंटर ्रङ्कहृ (कुल्हे के बचाव का ईलाज) होता है तथा हाल ही में हृदय रोग ईलाज हेतु मरीजों के लिये कैथलैब की सुविधा स्थापित की गयी है तथा किडनी ट्रांसप्लांट तक की सुविधा है। कुशल मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ अस्पताल के हर डिपार्टमेंट में अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। वहीं मरीजों के लिए वार्ड में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here