Home समाचार शासकीय सेवकों के हित और सम्मान को लेकर भूपेश सरकार संवेदनशील, भाजपा...

शासकीय सेवकों के हित और सम्मान को लेकर भूपेश सरकार संवेदनशील, भाजपा ने तो डंडे चलवाए थे: छाबड़ा

32
0

भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के बयान पर किया पलटवार, कहा-बे-सिर पैर की बयानबाजी कर रहे
राजनांदगांव(दावा)।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के बयान को बे-सिर पैर की बयानबाजी करार दिया है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की जनहितैषी, शासकीय सेवकों के प्रति उदारता और ग्रामीण अंचल को सबल बनाने की योजनाओं ने भाजपा को गर्त में धकेल दिया है। अपनी राजनीति पर मंडराते खतरे को देखकर ही भाजपा जिला अध्यक्ष औचित्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं।

छाबड़ा ने कहा कि, शिक्षाकर्मियों पर डंडा बरसाने वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के नुमाईंदे किस बिनाह पर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया, पुरानी पेंशन योजना लागू की। भूपेश सरकार ने गृहभाड़ा और डीए में पहले ही बढ़ोत्तरी कर दी है, जो अंतर है उसे भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। हमारी सरकार ने ही शासकीय सेवकों के लिए 5 दिनों का कार्यदिवस निर्धारित किया। इन उपलब्धियों और राहतों के सामने भाजपा जिला अध्यक्ष की बयानबाजी खोखली और फटे ढोल सी है।

उन्होंने कहा कि, पूर्व सांसद रहे मधुसूदन यादव क्या यह नहीं जानते कि भाजपा नित केंद्र सरकार ने राज्य के 50 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम दबाए रखी है? जीएसटी क्षतिपूर्ति, कोयले की रायल्टी का अतिरिक्त लेवी, सेंट्रल एक्साइज जैसी कई देनदारियों से केंद्र चेहरा छिपा रहा है। इस हजारों करोड़ रुपए से छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में नया आयाम हासिल किया जा सकता है। लेकिन, भाजपाई इस बारे में कभी नहीं बोलेंगे। श्री छाबड़ा ने कहा कि, भाजपा नेता जिम्मेदारी दिखाएं। केंद्र की मोदी सरकार को जनहित के खोखले दावे करती है उससे छत्तीसगढ़ को उसका रुका पैसा और उसके हक को दिलवाएं। गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर बरगलाने से बेहतर है कि, वे केंद्र सरकार में सत्तासीन अपने नेताओं को पत्र लिखें और शेष हजारों करोड़ की राशि दिलवाने में अपना सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here