Home समाचार मल्टीट्रॉमा से गई साइरस मिस्त्री की जान:कार एक्सीडेंट में अंदरूनी अंगों में...

मल्टीट्रॉमा से गई साइरस मिस्त्री की जान:कार एक्सीडेंट में अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट पहुंची, यही मौत की वजह बनी; PM रिपोर्ट में खुलासा

57
0

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार दोपहर को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर दुर्घटना में निधन हो गया। वे गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे। 54 साल के मिस्त्री की मर्सिडीज GLC 220 कार महाराष्ट्र में पालघर के पास रोड डिवाइडर से टकराई थी। इनमें मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले घायल हैं। दरीयस JM फाइनेंशियल के CEO हैं।

एक चश्मदीद ने बताया कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी और दूसरी गाड़ी को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक्सीडेंट में साइरस मिस्त्री के शरीर के अंदरूनी अंगों में जबर्दस्त चोट पहुंची थी। मेडिकल टर्म में इसे पॉलीट्रॉमा (Polytrauma) कहते हैं। इसी वजह से साइरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में रविवार देर रात को साइरस और जहांगीर का पोस्टमॉर्टम हुआ था।

कार की पिछली सीट पर बैठे थे साइरस और जहांगीर
चरोटी गांव में सूर्या नदी के पुल पर हादसे का शिकार बनी इस कार का नंबर MH-47-AB-6705 है। इस मर्सिडीज कार में कुल चार लोग सवार थे। ड्राइव कर रही डॉक्टर अनायता और उनके पति दरीयस आगे की सीटों पर थे, जबकि साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले पीछे वाली सीटों पर बैठे थे। मिस्त्री और जहांगीर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। वहीं, डिवाइडर से टकराने के बाद कार के अगले एयरबैग तो खुल गए, लेकिन पीछे वाले एयरबैग सही समय पर नहीं खुले।

अनायता-दरीयस को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल भेजा गया
हादसे के बाद अनायता और दरीयस को वापी के इंद्रधनुष अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को यहां के डॉक्टर तेजस शाह ने कहा- जब अनायता और दरीयस को हमारे अस्पताल लाया गया, तो उनकी हालत खराब थी। उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और ब्लड प्रेशर भी हाई था। उन्हें बहुत सारे फ्रैक्चर भी हैं। दोनों को सोमवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here