Home समाचार Afghanistan: काबुल दूतावास पर आत्मघाती हमला, दो रूसी डिप्लोमेट्स सहित 25 की...

Afghanistan: काबुल दूतावास पर आत्मघाती हमला, दो रूसी डिप्लोमेट्स सहित 25 की मौत

35
0

Blast outside Embassy in Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक फिदायीन हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस धमाके में दो रूसी राजनयिक भी मारे गए हैं। तालिबान सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।

Bomb Blast Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को दूतावास के बाहर जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में 2 रूसी राजनयिक समेत 25 लोगों की मौत हो गई है। धमाके से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। ये धमाका काबुल के देह मजांग और दारूलामान रोड के आसपास हुआ जहां लोग वीजा का इंतजार कर रहे थे। एक आत्मघाती हमलावर ने भीड़ को निशाना बनाने के उद्देश्य से खुद को बम से उड़ा लिया। इससे पहले अफगानिस्तान के एक मस्जिद में 2 सितंबर को धमाका हुआ था।

Blast outside Embassy in Kabul

रूसी दूतावास में घुसने की कोशिश में था हमलावर

दरअसल, ये हमलावर रूसी दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो वहाँ पहुंचता उससे पहले उसपर वहाँ मौजूद गार्ड्स ने गोली चलाई। इसके बाद हमलावर ने भागने की बजाय खुद को ही उड़ा दिया। इस हमले में रूस के दो राजनयिकों की भी मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रूसी विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि काबुल में देश के राजनयिक मिशन के पास सोमवार को एक विस्फोट में दो रूसी दूतावास के कर्मचारी मारे गए। दूतावास के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं, अफगानिस्तान सरकार में डेप्यूटी स्पोकपर्सन बिलाल करीमी ने कहा कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here